25 लाख में बिकी हरियाणा की भैंस

फाइल चित्र
इमेज कैप्शन, हरियाणा में तो भैंसो की कैटवॉक भी करवाई जाती है
    • Author, राजेश जोशी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

हरियाणा में हिसार ज़िले के कपूर सिंह आजकल अपनी लक्ष्मी की तारीफ़ करते नहीं अघाते. बस दो साल पहले उन्होंने लक्ष्मी को ढाई लाख रुपए में खरीदा था और अब उन्हें उसकी दस गुना क़ीमत मिली है.

लक्ष्मी दरअसल कपूर सिंह की <link type="page"><caption> भैंस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/06/120613_buffalo_court_ss.shtml" platform="highweb"/></link> का नाम है जिसे आँध्र प्रदेश के कुछ लोगों ने 25 लाख रुपए में ख़रीद लिया है.

एक भैंस की इतनी भारी क़ीमत मिलने की ख़बर पर फ़ेसबुक पर किसी ने महँगी मर्सिडीज़ कार से लक्ष्मी की तुलना करते हुए टिप्पणी की - ये है 25 लाख की मर्सिडीज़ भैंस.

कपूर सिंह ने अपने गाँव से फ़ोन पर बताया, "अब क्या करें जी, उन्होंने तो मुँहमाँगे दाम दे दिए. मैं तो बेचना नहीं चाह रहा था पर मुँहमाँगे दाम मिल गए तो बेचना पड़ गया."

उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जब पहली बार ब्याई थी तो रोज़ाना 22 किलो दूध दिया करती थी. दूसरी बार ब्याने पर उसने 28 किलो दूध रोज़ाना दिया. अब वो एक महीने में फिर से बच्चे को जन्म देने वाली है.

कपूर सिंह ने कहा कि उनका 20 लोगों का परिवार है और लक्ष्मी का पूरा दूध परिवार के ही काम आ जाता था. उन्होंने कहा, "उसका कटड़ा भी एक बार में पाँच लीटर दूध पिया करे था."

अपनी <link type="page"><caption> प्यारी भैंस </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/02/120216_buffalo_catwalk_akd.shtml" platform="highweb"/></link>को कपूर सिंह इस रविवार को विदा कर देंगे पर उनकी आवाज़ में इसे लेकर अफ़सोस की बजाए ख़ुशी ही छलकती है.

उन्होंने कहा, "हम तो चाहते हैं कि जिन्होंने ख़रीदी है वो भी करोड़ों कमाएँ."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>