ये हैं दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते

खूबसूरती के मुकाबले तो आपने खूब देंखे होंगे, लेकिन क्या बदसूरती के किसी मुकाबले के बारे में भी सुना है. चलिए हमारे साथ ऐसे ही एक आयोजन में जहां मुकाबला है कुत्तों के बीच.

कुत्ता
इमेज कैप्शन, दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्तों की प्रतियोगिता में अनूठी शक्ल वाले कुत्तों को पेश किया गया.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को कैलीफॉर्निया के पेटालूमा में हुई दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्तों की प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले इंतजार करता हुआ एक शुद्ध नस्ल का पग.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, एक छोटा शिकारी कुत्ता इसाबू, जो इस 25वें सालाना आयोजन की शुरुआत से पहले रेड कार्पेट पर बैठा हुआ.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, ग्रोवी नाम का ये कुत्ता प्रतियोगिता में रोबदार अंदाज में अपनी बारी का इंतजार कर रहा है.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, अभिनेता डेन एंड्रयू ने भी इस प्रतियोगिता में अपने कुत्ते रास्कल को शिरकत करने का मौका दिया जो चाइनीज क्रेस्टेड प्रजाति का है.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, चाइनीज क्रेस्टेड प्रजाति के इस छोटे से कुत्ते 'जोसी' ने बदसूरत कुत्तों के मुकाबले से पहले चहलकदमी का मजा लिया.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, इसी प्रतियोगिता के दौरान हर उम्र के लोग अपने कुत्ते लेकर पहुंचे.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, बिगल बासेट प्रजाति के इस शिकारी कुत्ते वाल्ले ने इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया और ये अब दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता है.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता के दौरान बिना बालों वाले रोमान नाम के इस कुत्ते को भी दर्शकों के सामने पेश किया गया.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता में शामिल हर कुत्ते ने अपना अलग अंदाज़ दिखाया.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, लोगों ने बदसूरत कुत्तों की प्रतियोगिता को बड़े चाव से देखा.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, कई कुत्ते इस प्रतियोगिता में खूब सज धज कर आए.
कुत्ता
इमेज कैप्शन, लोगों में अपने कुत्ते को इस सालाना प्रतियोगिता में शामिल करने का भारी उत्साह देखा गया.