शेखर कपूर टीवी पर ला रहे हैं 'प्रधानमंत्री'

यह इतिहास के पड़ताल की अपनी तरह की कोशिश है. राजनीति इसकी थीम है और इसका फॉरमेट रियलिटी शो की तरह होगा.
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय फलक पर खासी शोहरत बटोर चुके <link type="page"><caption> शेखर कपूर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2011/11/111129_shekharkapoor_dk.shtml" platform="highweb"/></link> अपने टीवी शो 'प्रधानमंत्री' से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
'प्रधानमंत्री' में उनकी भूमिका वाचक की होगी और इरादा टीवी के दर्शकों को इतिहास के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराने का होगा.
दिल्ली में 'प्रधानमंत्री' की लॉन्चिंग के मौके पर शेखर कपूर ने मीडिया से कहा, "हमने अनकही कहानियाँ कहने की कोशिश की है. इतिहास तो बताने की चीज है. इसे अलग-अलग लोग अलग-अलग वक्त पर अलग-अलग तरीके से कह सकते हैं."
"हमने जहाँ तक मुमकिन हुआ पूरी रिसर्च करने की कोशिश की है. हमारे नेताओं ने बहुत कुछ ऐसा छोड़ रखा है जो कभी कहीं छपा नहीं और हमने रिसर्च के जरिए शो में यही सब कहने की कोशिश की है."
अभी इस टीवी शो की परिकल्पना 23 कड़ियों के लिए ही की गई है. दावा किया जा रहा है कि शो में आज़ादी के बाद से लेकर अब तक के इतिहास की कहानी कहने की कोशिश की गई है. इसका प्रसारण एक समाचार टीवी चैनल पर किया जाना है.
अलग नज़रिया
छोटे पर्दे पर 'उड़ान' जैसे टीवी धारावाहिक में काम कर चुके शेखर कपूर ने कहा, "इसमें आज़ादी के बारे में कहानी है. इसे अलग नज़रिए से देखने की कोशिश की गई है. ऐसी कई कहानियाँ हैं जिनका हमारे जीवन पर अब भी बहुत असर पड़ता है."
<link type="page"><caption> शेखर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120731_shekhar_kapoor_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा कि पिछले 65 सालों में भारत में 13 प्रधानमंत्री हुए हैं. टीवी शो में उनके कार्यकाल के दौरान होने वाले बड़े बदलावों को छूने की कोशिश की गई है.
वो कहते हैं, "मेरे लिए यह आँख खोल देने वाला था. मैंने खुद भी ऐसी कई बातें जानी जिनके बारे में मुझे पहले से कुछ पता नहीं था. मुझे अंदाज़ा है कि यह शो विवादास्पद होगा क्योंकि इसमें ऐसी कई चीज़ें हैं."
अपनी फिल्मों 'एलिज़ाबेथ' और '<link type="page"><caption> बैंडिट क्वीन'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/11/121112_seema_biswas_dk.shtml" platform="highweb"/></link> से दुनिया भर में शोहरत पा चुके शेखर कपूर इससे पहले छोटे पर्दे पर रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज के तौर पर दिखे थे.
इस मौके पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मौजूदा पीढ़ी को यह पता लगना चाहिए कि वास्तव में क्या हुआ था. यह शो उन्हें बीते दौर की हकीकतों से रूबरू होने का एक मौका देगा."
<italic><bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












