अगले महीने तक शुरू हो पाएगी केदारनाथ में पूजा

- Author, शालिनी जोशी
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130627_uttarakhand_disaster_nitin_vs.shtml" platform="highweb"/></link>हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ में एक तरफ़ आपदा में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ़ मंदिर परिसर से मलबा हटाने और जल्द पूजा शुरु करने की तैयारी की जा रही है.
मंदिर परिसर से मलबा हटाने और सफ़ाई करने के लिए एक टीम वहां भेज दी गई है. बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि, “वहां से मलबे की सफ़ाई और शवों को हटाने के बाद शुद्धीकरण किया जाएगा और तब पूजा की जाएगी.”
पूजा को लेकर हो रहा विवाद
<link type="page"><caption> केदारनाथ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130627_uttarakhand_disaster_nitin_vs.shtml" platform="highweb"/></link> की पूजा को लेकर संत समाज और केदारनाथ के रावल के बीच विवाद फ़िलहाल थमता नज़र आ रहा है. पुरानी मान्यता है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ की स्थापना आदि शँकराचार्य ने की थी और यहां की पूजा का दायित्व केरल के ब्राहम्णों को सौंपा था.
उस समय से यह धार्मिक परंपरा चली आ रही है. केदारनाथ मंदिर के उत्तर भारत में होने के बावजूद यहां पूजा अर्चना करनेवाले मुख्य पुजारी दक्षिण के ब्राह्मण ही होते हैं जिन्हें यहां रावल कहा जाता है .
केदारनाथ में आई आपदा के वक़्त केदारनाथ के मौजूदा रावल भीमाशंकर लिंग शिवाचार्य वहां नहीं थे. वे बंगलोर और महाराष्ट्र के दौरे पर गए हुए थे.
आपदा के बाद वो लौटकर उत्तराखंड आए और उन्होंने ऊखीमठ में केदारनाथ की पूजा शुरू कर दी. संत समाज ने इसपर आपत्ति जताई कि ये विधान के अनुकूल नहीं है .

ऊखीमठ में पूजा का विरोध
जब हर वर्ष सर्दियों में केदारनाथ के कपाट बंद किए जाते हैं तो ऊखीमठ में ही पूजा की जाती है. विरोधियों का तर्क है कि केदारनाथ में पूजा सिर्फ़ बाधित हुई है. वहां कपाट बंद नहीं हुए हैं.
इसलिए ऊखीमठ में पूजा अनुचित है. जबकि रावल का कहना है कि चूंकि केदारनाथ में पूजा नहीं की जा सकती इसलिए ऊखीमठ में पूजा की जानी चाहिए.
स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने इसपर धमकी दी थी कि ऊखीमठ में पूजा के विरोध में संतो का एक दल ख़ुद केदारनाथ जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और मंदिर समिति के आश्वासन के बाद अब वो मान गए हैं .
मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल कहते हैं, “रावल ने जो पूजा ऊखीमठ में की उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है बल्कि हमारी कोशिश है कि कैसे हम केदारनाथ में पूजा शुरू कर सकें.”
रावल की इस बात के लिए भी आलोचना की जा रही है कि परंपरा के अनुसार केदारनाथ के कपाट जब एक बार खुल गए उसके बाद बंद होने तक रावल को वहीं रहना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और यात्रा पर निकल गए.

लापता लोगों की तलाश
इस बीच उत्तराखंड में राहत और बचाव के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए जवानों के शवों को शुक्रवार को देहरादून में गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह भी मौजूद थे.
पता चला है कि केदारनाथ इलाक़े में रामबाड़ा और त्रिजुगीनारायण के बीच कुछ लोग अभी भी फँसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए नौसेना के कमांडो और प्रशिक्षित पर्वतारोहियों का दल भेजा रहा है.
अभी भी इस प्रलयकारी बाढ़ से हुए <link type="page"><caption> विनाश </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130628_uttarakhand_foreigner_dp.shtml" platform="highweb"/></link>में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. सरकार ने इनकी पहचान और खोज के लिए एक विशेष सेल बनाया है.
इसके प्रभारी अजय प्रद्योत ने बीबीसी को बताया, “लापता लोगों की संख्या 350 से 3000 के बीच हो सकती है लेकिन सही संख्या का पता लगने में 2-3 दिन लग जाएंगे.”
<italic>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>












