एनडीए घमासान कांग्रेस में नई मोर्चेबंदी

कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, सीपी जोशी, पार्टी नेता अंबिका सोनी और गुरूदास कामत को पार्टी महासचिव बनाया है.
साथ ही साथ गुलाम नबी आज़ाद और ऑस्कर फ़र्नानडिस को पार्टी के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है.
केंद्र में शहरी विकास मंत्री अजय माकन और सड़क परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने एक दिन पहले ही अपने-अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था.
पार्टी महासचिव और मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति और कई राज्यों के प्रभारियों की ज़िम्मेदारियों में बदलाव किया है.
बदलाव के तहत अंबिका सोनी को कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का इंचार्ज नियुक्त किया गया है, हालांकि अहमद पटेल सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव के पद पर बने रहेंगे.
'रणनीति के तहत'
जनार्दन द्विवेदी की जगह अजय माकन पार्टी के प्रचार प्रसार विभाग के मुखिया बनाए गए हैं.
राजनीतिक विश्लेषक विनोद शर्मा का कहना है कि ये बदलाव साल के अंत में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों, 2014 आम चुनाव और मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में ख़ाली विभागों में नियुक्तियों को ध्यान में रखकर किए गए हैं.
पार्टी ने जहां मोहन प्रकाश, शकील अहमद और लूज़िन्हो फ्लेरो को कार्यसमिति में स्थाई आमंत्रित सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है, वहीं अलग-अलग विभागों के लिए 42 नए सचिव भी नियुक्त किए गए हैं.

बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त की बहन और पूर्व कांग्रेस नेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त अजय माकन के साथ मीडिया विभाग में काम करेंगी.
जानकार कह रहे हैं कि पार्टी में युवा और नए चेहरों को लाया जाना इस बात का संकेत है कि इन नियुक्तियों मे उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बड़ी भूमिका रही है.
विनोद शर्मा इस बात को मानते हैं लेकिन साथ ही ये भी कहते हैं कि पार्टी नए लोगों को प्रशासनिक और संगठनात्मक तजुर्बा हासिल करने का मौक़ा देना चाहती है.
कैबिनेट
पार्टी ने राज्यों के प्रभारियों की नई लिस्ट की भी घोषणा की है.
इधर चर्चा है कि सोमवार शाम तक केंद्रीय कैबिनेट में नई नियुक्तियों और फेरबदल की घोषणा भी की जा सकती है.
पुराने सहयोगी दल तमिलनाडु के डीएमके के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से अलग होने, और कुछ मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद मनमोहन सिंह कैबिनेट में कई मंत्रालय ख़ाली पड़े हैं.
इसकी वजह से कई मंत्रियों को एक साथ दो-दो मंत्रालय का काम देखना पड़ रहा है.
कुछ जगहों पर ये भी कहा जा रहा है कि ऐसे समय जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में घमासान मचा है, और ख़ुद भारतीय जनता पार्टी के भीतर नरेन्द्र मोदी को लेकर फूट साफ देखी जा सकती है, कांग्रेस ख़ुद को एक अधिक अनुशासित राजनीतिक दल के तौर पर पेश करना चाह रही है.
एनडीए के 17 साल पुराने सहयोगी दल जनता दल युनाइटेड ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी की चुनाव समिति का प्रमुख बनाए जाने के मुद्दे पर गठबंधन से नाता तोड़ लिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












