भारतीय अर्थव्यवस्था में दशक की सबसे कम बढ़ोतरी

ताज़ा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्तीय वर्ष 2012-13 में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
ये पिछले लगभग दशक भर में हुई सबसे कम बढ़ोतरी है.
लेकिन अंतिम तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में इज़ाफे की दर घट कर 4.8 फ़ीसद पर पहुँच गई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि ये आंकड़े उसके ज़रिए करवाए के सर्वे से मेल खाते हैं. सर्वे में विशेषज्ञों ने इसी के आसपास के आंकड़ो की बात कही थी.
औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में ये बढ़ोतरी और ख़राब देखी गई. इस क्षेत्र में पिछले साल की इसी अविध की तुलना में 2.6 फ़ीसद का इजा़फ़ा हुआ.
जबकि कृषि में ये आंकड़ा एक दशमलव चार फ़ीसद था.








