गायक हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई हो: कोर्ट

हनी सिंह
इमेज कैप्शन, अश्लील गाने को लेकर रैप गायक हनी सिंह पहले भी विवादों में रहे हैं

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अश्लील गाना गाने से जुड़े एक मामले में पंजाब सरकार को विवादित गायक हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

अदालत का कहना है कि हनी सिंह जैसे गायकों का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया जाना चाहिए.

उन्नतीस वर्षीय हनी सिंह अपने गाने ‘मै हूं बलात्कारी’ की वजह से विवादों में हैं.

इससे पहले हुई सुनवाइयों में हनी सिंह को 'अश्लील और भद्दे' गाने के मामले पर अदालत ने कड़ी फटकार लगाई थी.

आलोचना

यो यो हनी सिंह के आलोचकों का कहना है कि उनके गाने से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार खास तौर पर बलात्कार की मानसिकता को बढ़ावा मिलता है.

दिल्ली में पिछले साल दिसंबर में हुई गैगरेप की घटना के बाद हनी सिंह की सोशल मीडिया में भी काफी अलोचना की गई थी.

उस वक्त हनी सिंह ने ट्विटर पर अपने बचाव में कहा था, "मैंने अतीत में कुछ गलतियां की हैं पर अब मैं पूरी तरह अलग संगीत देता हूं."

नए साल के मौके पर गुड़गांव में आयोजित की गई उनकी एक लाइव कंसर्ट भी विवाद के बाद रद्द कर दी गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>