तिहाड़ जेल में भिड़े कैदी, एक की मौत

दिल्ली की तिहाड़ जेल में शुक्रवार को कैदियों के दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक कैदी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य कैदी घायल हो गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने जेल के विधि अधिकारी सुनील गुप्ता के हवाले से कहा है कि सुबह किसी बात को लेकर कैदियों में झड़प शुरू हुई और देखते-देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
मृतक कैदी का नाम जावेद है उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. जावेद दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले थे और पिछले सात सालों से जेल में थे.
सुनील गुप्ता के मुताबिक घायल कैदियों को पास के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कुछ कैदियों से पूछताछ भी की गई है.
जेलों की सुरक्षा बढ़ी
गौरतलब है कि सरबजीत की मौत के बाद तिहाड़ जेल में पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए चौकसी बढा़ई गई है.
वहीं, शुक्रवार को ही जम्मू की उच्च सुरक्षा वाली कोट बलावल जेल में एक कैदी ने उम्रकैद की सजा काट रहे पाकिस्तानी कैदी पर हमला कर दिया.
पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह खान को चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. चिकित्सक के मुताबिक उसके सिर में गम्भीर चोटें आई हैं और वह कोमा में है.
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.












