तमिलनाडु में ट्रेन दुर्घटना, कई हताहत

ट्रेन हादसा (फ़ाइल फ़ोटो)
इमेज कैप्शन, भारत में हर दिन सवा करोड़ से अधिक लोग रेलगाड़ी में सफ़र करते हैं.

तमिलनाडु में बुधवार सुबह मुजफ्फपुर से यशवंतपुर जा रही एक रेलगाड़ी के 11 डिब्बों के <link type="page"><caption> पटरी से उतर गए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/05/120531_train_derailed_rn.shtml" platform="highweb"/></link>.

इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गए.

भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर से कर्नाटक के यशवंतपुर जा रही <link type="page"><caption> ट्रेन नंबर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/02/120220_railwaytrack_accident_report_sm.shtml" platform="highweb"/></link> 15228 के 11 डिब्बे बुधवार सुबह सदर्न रेलवे के चेन्नई मंडल के चितेरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.

दुर्घटनास्थल चेन्नई से क़रीब सौ किलोमीटर दूर है.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गए. उन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

राहत कार्य

जो डिब्बे पटरी से उतरे उनमें पांच वातानुकूलित, चार स्लीपर, एक जनरल और एक रसोई यान शामिल हैं.

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया, जो अब पूरा हो चुका है.

चन्नेई के पास हुई इस दुर्घटना के संबंध में रेलवे ने हेल्पलाइन बनाई है. इन नंबरों पर फ़ोन कर आप दुर्घटना के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं. ये टेलीफ़ोन नंबर हैं-080-228-76288, 080-228-76410, 080-222-03269, 080-2215-6190

भारत का रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक हैं. भारतीय ट्रेनों में हर दिन सवा करोड़ से ज़्यादा लोग सफ़र करते हैं.

एक अनुमान के अनुसार देश में हर साल औसतन 300 छोटी-बड़ी रेल दुर्घटनाएँ होती हैं.