मोदी को लगा राहुल की मुधमक्खी का डंक

राहुल गांधी शनिवार शाम फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के निशाने पर आए जिन्होंने कहा कि वो कांग्रेस उपाध्यक्ष के दो दिनों पहले दिए गए भाषण से बहुत विचलित हैं.
अहमदाबाद में बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में भारत को मधुमक्खी का छत्ता बताया है.
राहुल गांधी का नाम लिए बग़ैर उन्होंने कहा कि 'आपके लिए ये मधुमक्खी का छत्ता हो सकता है, हमारे लिए ये मां है.'
उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि अगर उन्हें भाषा समझ में नहीं आती है, तो कहीं सीख लें.
'सबसे लोकप्रिय नेता'
इससे पहले अपने भाषण में पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय नेता बताया था.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जो बातें नरेन्द्र मोदी के लिए कही हैं जनता उन्हें उसका जवाब देगी.
हालांकि इससे पहले दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में जहां वो मौजूद थे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा था कि केंद्र में अगली सरकार लाल कृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में बनेगी, जिसपर राजनाथ सिंह ने कुछ नहीं कहा था.
'गुजरात का विकास भारत के लिए'
उधर नरेन्द्र मोदी ने विकास के अपने नारे को एक नया अर्थ देने की कोशिश की जब उन्होंने कहा कि गुजरात का विकास भारत के लिए.
पहले वो गुजरात के विकास के मॉडल की बात बार-बार करते रहे थे, और फिर ये कहने लगे थे कि इसे मुल्क के दूसरे हिस्सों में भी दुहराया जा सकता है.












