आर्थिक सर्वेक्षण की दस प्रमुख बातें

भारतीय अर्थव्यवस्था
इमेज कैप्शन, विनिर्माण क्षेत्र ने उम्मीद से कमतर प्रदर्शन किया है.

वित्त मंत्रालय सालाना बजट से ठीक पहले हर साल संसद में देश के <link type="page"> <caption> आर्थिक विकास</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130211_mukesh_ambani_cnn_zakariya_economy_adg.shtml" platform="highweb"/> </link> का लेखा-जोखा पेश करता है. आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले 12 महीने के दौरान <link type="page"> <caption> अर्थव्यवस्था</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/121227_international_europe_economy_relations_va.shtml" platform="highweb"/> </link> के अलग-अलग मोर्चों पर किए गए कार्यों का अवलोकन किया जाता है.

संसद के दोनो सदनों के समक्ष पेश किए जाने वाले इस <link type="page"> <caption> दस्तावेज</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130129_india_interest_rate.shtml" platform="highweb"/> </link> में सरकार की प्रमुख विकास <link type="page"> <caption> योजनाओं</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130208_cso_report_employment_pa.shtml" platform="highweb"/> </link> की उपलब्धियों, आर्थिक नीतियों और अर्थव्यवस्था की संभावनाओं के विभिन्न पहलुओं का जिक्र किया गया है.

सर्वे में कहा गया है कि <link type="page"> <caption> कृषि क्षेत्र</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130207_gdp_growth_cso_vr.shtml" platform="highweb"/> </link> में पिछले पांच साल में विकास का चार फीसदी का लक्ष्य भी पूरा नहीं किया जा सका.

इस क्षेत्र को उपज बढ़ाने के लिए तुरंत सुधार और <link type="page"> <caption> बुनियादी ढांचे</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130205_imf_india_economy_pk.shtml" platform="highweb"/> </link> के लिए निवेश की जरूरत है ताकि बढ़ती हुआ आबादी का पेट भरने के लिए किसानों का मनोबल बना रहे.

छोटे दुकानदारों का बड़ा प्रदर्शन

सरकार ने कहा है कि छोटे दुकानदारों ने बड़े विक्रेताओं को <link type="page"> <caption> तगड़ी चुनौती</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/12/121219_black_money_pk.shtml" platform="highweb"/> </link> दी है और खुदरा क्षेत्र में विदेश पूंजी को इजाजत दिए जाने से छोटे दुकानदारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

11 वीं पंच वर्षीय योजना (2007-12) के दौरान तकरीबन 55,000 मेगावाट बिजली बनाने की क्षमता के सृजन के बावजूद <link type="page"> <caption> भारत में 9 फीसदी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121215_pm_economy_vk.shtml" platform="highweb"/> </link> की दर से बिजली की कमी बनी हुई है.

<link type="page"> <caption> शारीरिक श्रम</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121202_assam_teaplanters_sm.shtml" platform="highweb"/> </link> करने वाले लोगों के लिए निर्माण क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर सृजित हो रहे हैं जबकि <link type="page"> <caption> उत्पादन और सेवा क्षेत्र</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121107_obama_outsourcing_india_economy_adg.shtml" platform="highweb"/> </link> ने नौकरियों के मामले में उम्मीद से कमतर प्रदर्शन किया है.

सब्सिडी की लागत बढ़ने से 2013 के वित्त वर्ष के लिए निर्धारित वित्तीय लक्ष्य को न पूरा कर पाने का खतरा है. बुनियादी ढांचे की कमजोरी औद्योगिक क्षेत्र पर असर डाल रही है.

सब्सिडी के वास्तविक लाभार्थियों तक आर्थिक सहायता के पहुंचने में होने वाली गड़बड़ियों को दूर करने के लिए आधार परियोजना पर आधारित सीधे नकद राशि का भुगतान किया जाएगा.

सर्वेक्षण के प्रमुख बिंदु

भारतीय अर्थव्यवस्था
इमेज कैप्शन, कृषि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को पाया नहीं जा सका है.

<bold>1.</bold> सर्वेक्षण में सब्सिडी का भार कम करने के लिए डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफे की बात कही गई है.

<bold>2.</bold> दिसंबर 2012 के अंत तक विदेशी मुद्रा भंडार 295.6 अरब डॉलर पर स्थिर बना हुआ है.

<bold>3.</bold> आर्थिक सर्वे में चालू खाते में घाटे से निपटने के लिए सोने के आयात को नियंत्रित करने की बात कही गई है.

<bold>4.</bold> वित्तीय घाटे से निपटने के लिए कर ढांचे के विस्तार और खर्च का प्रबंधन प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की जरूरत है.

<bold>5.</bold> <link type="page"> <caption> मुद्रास्फीति</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130214_inflation_dips_ss.shtml" platform="highweb"/> </link> का थर्मामीटर थोक मूल्य सूचकांक मार्च 2013 में गिरकर 6.2 से 6.6 फीसदी के बीच आ सकता है.

<bold>6.</bold> आर्थिक सर्वे में 2013-14 के वित्त वर्ष के लिए 6.1 से 6.7 फीसदी के विकास दर का अनुमान लगाया गया है.

<bold>7.</bold> सरकार की प्राथमिकता बढ़ती हुई महंगाई दर से निपटने की होगी.

<bold>8.</bold> वर्ष 2012-13 के लिए रेलवे का माल वहन 5.1 फीसदी की दर से बढ़ा है.

<bold>9.</bold> कृषि उत्पादों के विपणन और नई प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का सहारा लिया जाएगा.

<bold>10.</bold> दुनिया की तरह भारत की कारोबारी संभावनाएं अभी भी अनिश्चित बनी हुई हैं.