बच्ची ने दम तोड़ा, नशे में 'पिता' ने चबा डाली थी नाक

बच्चा
इमेज कैप्शन, भारत में कन्या भ्रूण हत्या के मामले सामने आते रहते हैं

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती पांच महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया है. आरोप है कि इस बच्ची के पिता ने शराब के नशे में कथित तौर पर उसके मुंह और नाक के हिस्सों को काट लिया था.

शहर से सबसे बड़े एसएमएस सरकारी अस्पताल में इस बच्ची का इलाज चल रहा था.

बीकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश सक्सेना ने नारायण बारेठ को बताया है कि इस बच्ची की तकरीबन साढ़े दस बजे मौत हो गई और अब बच्ची के पिता के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला लगाया जाएगा.

एक फरवरी को इस बच्ची के चेहरे की पहली सर्जरी हुई थी. अगली सर्जरी इसके अगले महीने होनी थी.

इस बच्ची के पिता ने कथित तौर पर शराब के नशे में जनवरी महीने की 24 तारीख को इस पर हमला किया था.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक घटना के बाद बच्ची की मां ने पती के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

रिपोर्टों के अनुसार इस गिरफ्तारी से नाराज़ होकर इस महिला के ससुराल वालो ने इस महिला को घर से बाहर निकाल दिया था और ये महिला अपने पिता के साथ ज़िला हंसासर में रह रही थी

जयपुर से 400 किलोमीटर दूर रहने वाली इस महिला की दो बेटियां है.