पंजाब में सामूहिक बलात्कार के आरोप में छह गिरफ़्तार

पंजाब में बस में सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि जब ये दुष्कर्म हुआ तो 29 साल की महिला शुक्रवार रात को बस में जा रही थी और बस में अकेली यात्री बच गई थी.
पुलिस के मुताबिक, "ड्राइवर और कनडक्टर ने महिला के गाँव में कथित रूप से बस रोकने से मना कर दिया.उसे दूर एक घर में ले गए जहाँ उन्होंने पाँच लोगों को बुलाया और कथित रूप से बारी-बारी से महिला का रात भर बलात्कार किया."
पुलिस को सातवें संदिग्ध व्यक्ति की तलाश है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को उसके गाँव के पास छोड़ दिया गया जहाँ से उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया. महिला को कितनी चोट आई है ये अभी पता नहीं चल पाया है.
अभी पिछले महीने दिसंबर में ही दिल्ली में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.
इस घटना की भारत और भारत के बाहर घोर निंदा हुई थी और लड़कियों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और समाज में बदलाव की माँग उठी थी.
दिल्ली की घटना के बाद भी बलात्कार के कई कथित मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली गैंगरेप मामले में पाँच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
T












