कम कपड़े और गर्दिश में सितारे

दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
इमेज कैप्शन, दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना और पीड़ित लड़की की मौत पर लोगों में आक्रोश है

दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में <link type="page"> <caption> आसाराम बापू के विवादित बयान</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130107_asaram_bapu_rape_comment_sdp.shtml" platform="highweb"/> </link> पर लोगों के आक्रोश के बीच समाजवादी पार्टी के नेता अबु आसिम आज़मी ने यहां तक कह दिया है कि महिलाओं को अपने परिजनों के अलावा किसी के साथ बाहर नहीं जाना चाहिए.

महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य आज़मी ने मंगलवार को मुंबई में कहा, ''महिलाओं को उन मर्दों के साथ बाहर नहीं जाना चाहिए जो उनके रिश्ते में नहीं लगते.''

आज़मी ने कहा है, ''रात में ऐसे मर्दों के साथ घूमने की क्या ज़रूरत है जो रिश्तेदार नहीं हैं. इस तरह के मामले पश्चिमी सभ्यता के असर की वजह से हो रहे हैं.''

आज़मी ने ये भी कहा है कि बलात्कार के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि महिलाएं कम कपड़े पहनती हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख <link type="page"> <caption> मोहन भागवत के उस बयान</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130104_bhagwat_rape_ac.shtml" platform="highweb"/> </link> पर भी सहमति जताई है कि बलात्कार गांवों में नहीं बल्कि शहरों में होते हैं.

बलात्कार और ज्योतिष

उधर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ननकी राम कंवर महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं को उनके 'सितारों' से जोड़ दिया है.

ननकी राम कंवर ने कहा है, ''महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध क्यों बढ़ रहे हैं, इसका हमारे पास जबाव नहीं है. सितारे साथ न दें तो किसी भी इंसान को नुक़सान हो सकता है.''

ननकी राम कंवर का ये बयान तब आया है जब विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से कांकेर ज़िले में आदिवासी लड़कियों के रिहाइशी स्कूलों में उनके साथ कथित बलात्कार की घटना पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

ननकी राम कंवर के बयान पर मुख्यमंत्री रमन सिंह से टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ''अब मैं इस पर क्या कह सकता हूं.''

कांग्रेस ने ननकी राम कंवर के बयान को बचकाना और बेहूदा बताया है.