पीड़िता के पिता ने की सज़ा-ए-मौत की माँग

प्रदर्शनकारी
इमेज कैप्शन, लड़की के पिता ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई लड़की के पिता ने बलात्कारियों के लिए सज़ा-ए-मौत की माँग की है.

समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन से बात करते हुए लड़की के पिता ने कहा, "हम चाहेंगे कि इन्हें मौत की सज़ा ही दी जाए क्योंकि ये जब तक रहेंगे किसी न किसी के साथ वारदात करते रहेंगे. इसलिए इनका ज़िंदा रहना ठीक नहीं है."

पिता का कहना था, "इससे कम सज़ा अगर हुई तो मेरे दिल को तसल्ली नहीं मिलेगी."

उन्होंने इस मौक़े पर दिल्ली में <link type="page"> <caption> इंडिया गेट पर प्रदर्शन</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/12/121224_delhi_rape_protest_ms.shtml" platform="highweb"/> </link> के दौरान हिंसक हो रहे लोगों से शांति की भी अपील की.

'उपद्रव से फ़ायदा नहीं'

उन्होंने कहा, "अपने सभी देशवासियों से मैं अपील करूँगा कि ये हिंसा का दौर नहीं है. ये शांति का दौर है. इस दौर में आप हमारे साथ रहें और हमारी बिटिया को ठीक होने के लिए अपने-अपने भगवान से प्रार्थना करें."

पिता का कहना था, " <link type="page"> <caption> उपद्रव से</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/12/121223_delhi_rape_protest_pix_gallery_sdp.shtml" platform="highweb"/> </link> कोई फ़ायदा नहीं होगा."

उन्होंने बेटी की तबीयत के बारे में जानकारी भी दी, "इस समय हमारी बेटी की हालत ठीक है, पहले से बेहतर है. रात को थोड़ी ठीक हुई थी मगर अभी ठीक है. डॉक्टर तो यही कहते हैं कि पूरी तरह ठीक हो जाएगी बस थोड़ा टाइम लगेगा."

पिता ने बेटी के जुझारूपन का ज़िक्र करते हुए बताया, "बचपन से ही वो लड़ती चली आई है. चाहे वो ग़रीबी हो या पढ़ाई हो या किसी भी मामले में. हमें उम्मीद है कि वो इसी तरह संघर्ष करती रहेगी."