
भाजपा में मोदी का दबदबा और बढ़ेगा
गुजरात में लगातार तीसरी बार जीत की तरफ बढ़ रहे नरेंद्र मोदी का अब न सिर्फ भाजपा में रुतबा बढ़ेगा, बल्कि विश्लेषक मान रहे हैं उनके असर से राष्ट्रीय राजनीति पर अछूती नहीं रहेगी.
भारतीय जनता पार्टी जहां उनकी जीत से गदगद है, वहीं कांग्रेस कह रही है कि इस जीत के बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए स्वीकार्यता नहीं मिल जाती है.
हालांकि हिमाचल प्रदेश में सत्ता भाजपा के हाथों से निकल गई है. वहां कांग्रेस सत्ता हासिल करने की तरफ बढ़ रही है.
जानिए गुजरात और हिमाचल के चुनाव नतीजों पर किसने क्या कहा.
पी. चिंदबरम, वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता
गुजरात में कांग्रेस विजेता है क्योंकि हमने भाजपा और मोदी को 117 सीटों से कम पर ही रोक दिया है.
अली अनवर, जेडीयू सांसद
उनकी जीत से क्या साबित होता है.. और इस पर हमारा क्या रुख रहेगा? जब वे (प्रधानमंत्री पद के) उम्मीदवारों पर हमारे साथ चर्चा करेंगे तो हम अपनी राय देंगे. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है.. एक नेता को अपना अपनी धर्मनिरपेक्ष विश्वसनीयता दिखानी होगी.
नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष
गुजरात की जनता ने पांचवीं बार भाजपा को और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को चुना है.
जस्टिस मार्कंडेय काटजू, प्रेस परिषद के अध्यक्ष (फेसबुक पर)
मोदी के बारे में मैं अब तक टिप्पणी करने से बच रहा था क्योंकि मैंने सोचा कि मेरा राय का गलत मतलब निकाला जाएगा. लेकिन अब चुनाव हो चुके हैं तो मैं अपनी बात कह सकता हूं. बेशक मोदी 'चमकते गुजरात' की छवि को पेश करने में कामयाब रहे हैं. लेकिन सच इससे कहीं अलग है. 2002 के दंगों को भी छोड़ दें तो गुजरात में बाल कुपोषण 48 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय स्तर से कहीं ज्यादा हैं. इसके अलावा राज्य में गरीबी भी बहुत है.
अभिषेक मनुसिंघवी, कांग्रेस प्रवक्ता
हां, गुजरात में मोदी के मुताबिक ही हुआ, लेकिन इन परिणामों का ये अर्थ नहीं है कि राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें स्वीकार्यता मिल गई है.
रविशंकर प्रसाद, भाजपा प्रवक्ता
ये नरेंद्र मोदी और भाजपा की लगातार तीसरी जीत है, खास कर ये जीत मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार मुहिम के बावजूद मिली है.
बलबीर पुंज, वरिष्ठ भाजपा नेता
मैं यहां भाजपा में मोदी की भूमिका को परिभाषित करने नहीं आया हूं. नरेंद्र मोदी हमेशा से एक अहम कारक रहे हैं और अब और ज्यादा अहम होंगे भले ही कांग्रेस उनकी कितनी भी नकारात्मक छवि पेश करती रहे.
सलमान खर्शीद, विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता
हम गुजरात में हार गए हैं लेकिन हिमाचल में जीते हैं. लेकिन ये जीत मोदी के लिए आसान नहीं रही. मुकाबला कड़ा था. हम सही दिशा में हैं. एक चुनाव से वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हो जाते हैं.
राजीव प्रताप रूडी, भाजपा सांसद
हम भाजपा में समृद्ध सरकार पर ज़ोर देते हैं और हम यही कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी की फिर जीत हो रही है क्योंकि गुजरात के लोगों को उनमें भरोसा है.
एमजी वैद्य, वरिष्ठ आरएसएस विचारक
भाजपा में नरेंद्र मोदी समेत प्रधानमंत्री पद के कई बड़े उम्मीदवार हैं. लोगों ने उन्हें तीसरा मौका दिया है.
नरेंद्र मोदी की माँ (जी न्यूज पर)
मेरे बेटे को अब प्रधानमंत्री बनना चाहिए.
वीरभद्र सिंह, कांग्रेस नेता
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री तय करेंगी. हमें राज्य में जीत का भरोसा था.
प्रेम कुमार धूमल, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
हम जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हैं. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी.








