मुकेश शर्मा, विनोद वर्मा
बीबीसी हिंदी के लाइव इवेंट पन्ने पर आपका स्वागत है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों को लेकर हम हाज़िर हैं.
चुनावी नतीजों से जुड़ी पल-पल की ख़बर आप तक पहुँचाने के लिए आपके साथ हैं पंकज प्रियदर्शी, विनोद वर्मा और अरविंद छाबड़ा.
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं. सवाल है कि क्या नरेंद्र मोदी इस बार भी जीत हासिल करेंगे.
हालांकि चुनाव सर्वेक्षणों का कहना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी की जीत होगी, लेकिन पिछली बार की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मतदान होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं.
भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और जल्द ही रुझान आने शुरू हो जाएँगे.

गुजरात में मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
19 सालों में पहली बार है कि हिमाचल के तीन जनजातीय क्षेत्रों सहित सभी 68 सीटों पर एक साथ चुनाव हुए.
हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं जिनका चुनाव 46 दिन पहले यानी 4 नवंबर को हुआ था.

17 दिसंबर को मतदान के दिन 'विक्टरी साइन' वाली नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर पर काफ़ी विवाद हुआ था.
साल 2007 के हिमाचल के चुनाव में बीजेपी ने 41 जबकि कांग्रेस ने 23 सीटें जीतीं थी.