
रॉबर्ट वाड्रा और सलमान खुर्शीद को घेरने के बाद अब केजरीवाल नें नितिन गडकरी पर आरोप लगाए हैं
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कानून मंत्री क्लिक करें सलमान खुर्शीद , क्लिक करें रॉबर्ट वाड्रा को घेरने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के क्लिक करें मुखिया नितिन गडकरी को घेर लिया है . तेवर बेहद आक्रामक और मुद्रा गंभीर.
केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष 'नितिन गडकरी का व्यापार किसानों की क़ीमत पर फल-फूल रहा है.'
भाजपा ने केजरीवाल के आरोपों के बेबुनियाद बताया है और पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने गडकरी का बचाव किया है. पढ़िए किसने क्या कहा-
अरविंद केजरीवाल
विदर्भ के उन्मेद तालुका के घुरसापुर ग्राम के गांव में बांध बनाए जाने के लिए ज़मीन का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन बांध तैयार होने के बाद भी काफ़ी ज़मीन बच गई जिसे किसान वापस लेकर खेती करने की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने किसानों की 48 हेक्टेयर यानी क़रीब 120 एकड़ ज़मीन को महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हितों को परे रखते हुए नितिन गडकरी को सौंप दी. जो बांध किसानों को पानी देने के लिए बनाया गया था उसका पानी नितिन गडकरी की और दूसरे और लोगों की कंपनियों को दिया जा रहा है.
प्रशांत भूषण, वकील
ग़लती दो तरह की हुई है. एक क़ानूनी रुप से ग़लत ये है कि ज़मीन का अधिग्रहण सार्वजनिक काम के लिए किया गया था, इसलिए इसे किसी निजी व्यक्ति या कंपनी को नहीं दिया जा सकता है. दूसरी मामला नैतिकता का है कि आप किसानों की ज़मीन छीनकर उस पर ख़ुद खेती कर रहे हैं. जिस पार्टी का अध्यक्ष ख़ुद अपने व्यावसायिक फ़ायदे के लिए किसानों का हक़ मार रहा हो वो उन पर हो रहे ज्यादतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ कैसे उठाएगा?
नितिन गडकरी, भाजपा अध्यक्ष
"प्रशासन ने किसानों की 48 हेक्टेयर यानी क़रीब 120 एकड़ ज़मीन को महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हितों को परे रखते हुए नितिन गडकरी को सौंप दी."
केजरीवाल
ये ज़मीन मुझे या मेरी कंपनी को नहीं दी गई है, ये संस्था को 11 वर्ष की लीज़ पर दी गई है. जिस संस्था के नाम पर ज़मीन मिली है वह पूर्ति सिंचन के नाम की धर्मार्थ सेवा है. जमीन वेस्ट लैंड की तरह पड़ी थी. तब हमने कहा कि नई किस्म के गन्ने के सैंपल तैयार करके हम किसानों को देते हैं. और जहाँ तक पानी का सवाल है बाँध से से सिर्फ़ 0.8 प्रतिशत पानी हम लेते हैं बाक़ी दूसरी कंपनियां लेती हैं और कुछ पानी किसानों को भी जाता है. मैं गाँव, ग़रीब और किसानों के लिए काम करना चाहता हूँ, जिन लोगों ने बिना कुछ देखे मुझे बदनाम करने की कोशिश की, ये दुर्भाग्यपूर्ण है
सुषमा स्वराज
1997 में डैम बनने के बाद 2006 में गडकरी के ट्रस्ट को 11 साल की लीज पर जमीन दी गई है. वह बंजर भूमि थी जिस पर गडकरी का ट्रस्ट गन्ने की पौध उपजाता है और बाजार से आधे से भी कम कीमत पर विदर्भ के किसानों को देता है.
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस
मैं शुरू से ही कहता रहा हूं कि नितिन गडकरी नेता से अधिक कारोबारी हैं. केजरीवाल ने जो कुछ कहा है, वह नई बात नहीं है. मैं केजरीवाल को पत्र लिखकर कहूंगा कि बीजेपी का पर्दाफाश करने का उनका इरादा स्पष्ट नहीं हुआ है. कांग्रेस ने हमेशा ही कहा है कि केजरीवाल बीजेपी की 'बी टीम' का हिस्सा हैं.









