
सलमान खुर्शीद ने केजरीवाल को अपने विधानसभा क्षेत्र में आने की चुनौती दी है
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य और प्रस्तावित राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के केंद्रीय क़ानून मंत्री के ख़िलाफ़ खोले गए मोर्चे के बाद दोनों के बीच वाकयुद्ध समाप्त होता नहीं दिखाई दे रहा है.
टीवी चैनलों पर प्रसारित फ़ुटेज में क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने समर्थकों के सामने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए दिखाए गए हैं कि अगर वो उनके विधानसभा क्षेत्र फ़र्रुखाबाद आते है तो यहां से लौट कर दिखाएं.
हालांकि इस ख़बर के प्रसारण के बाद सलमान ख़ुर्शीद ने सफ़ाई दी है और कहा है कि उनके बयान को बिना तारतम्य के ग़लत संदर्भों में पेश किया गया है.
दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जिन शब्दों का प्रयोग सलमान ख़ुर्शीद ने किया है वह उन्हें शोभा नहीं देता.
क्या कहा ख़ुर्शीद ने?
" केजरीवाल ने कहा है कि वो फ़र्रुखाबाद जाएंगे, जाएं फ़र्रुख़ाबाद और आएं फ़र्रुखाबाद और वापस लौट कर भी आएं फ़र्रुख़ाबाद से."
सलमान खुर्शीद
टीवी चैनलों के अनुसार खुर्शीद ने मंगलवार देर रात अपने दिल्ली स्थित आवास पर समर्थकों की मौजूदगी में कहा, ''केजरीवाल ने कहा है कि वो फ़र्रुखाबाद जाएंगे, जाएं फ़र्रुख़ाबाद और आएं फ़र्रुखाबाद और वापस लौट कर भी आएं फ़र्रुख़ाबाद से.''
दरअसल कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि वे लोग दिल्ली में क़ानून मंत्री के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे आंदोलन को रोक कर फ़र्रुख़ाबाद जा रहे हैं, ताकि क़ानून मंत्री के इलाक़े में उनके ही लोगों के बीच आंदोलन को आगे बढ़ाया जा सके.
इस पर टिप्पणी करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, ''मुझे क़ानून मंत्री बनाकर कहा गया कि कलम से काम करो, मैं कलम से काम करुंगा लेकिन लहू से भी काम करुंगा.''
प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि सलमान ख़ुर्शीद ने उनको लेकर जिस तरह के बयान दिए हैं वो उन्हें क़ानून मंत्री के तौर पर शोभा नहीं देता है.
उन्होंने कहा, "मुझे धमकाने के लिए सलमान ख़ुर्शीद ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वो उन्हें क़ानून मंत्री के तौर पर शोभा नहीं देता."
"बजाए धमकियां देने के, कांग्रेस को लोगों के ग़ुस्से को समझना चाहिए और वो इसपर ठोस क़दम उठाए."
अरविंद केजरीवाल
ट्विटर पर दिए गए अपने वक्तव्य में केजरीवाल ने कहा, "बजाए धमकियां देने के, कांग्रेस को लोगों के ग़ुस्से को समझना चाहिए और वो इस पर ठोस क़दम उठाए."
अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद पर आरोप लगाया था कि उनकी स्वयंसेवी संस्था ने कई ज़िलों में विकलांगों की सहायता के नाम पर बिना कैंप लगाए ही 71 लाख रूपए सरकारी आर्थिक सहायता के तहत प्राप्त किए थे.साथ ही केजरीवाल ने मंत्री से इस्तीफ़े की मांग की थी.
हालांकि क़ानून मंत्री ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था और इस्तीफ़ा देने से इंकार किया था.
इस मामले पर दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में सलमान ख़ुर्शीद ने इन कैंपों की तस्वीरें और उनसे संबंधित क़ाग़ज़ात पेश किए थे लेकिन इस सबूतों को केजरीवाल ने झूठा बताया था.








