
केजरीवाल ने 17 अक्तुबर को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ़ सबूत पेश करने की बात कही है
इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य और प्रस्तावित राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय क़ानून मंत्री के ख़िलाफ़ दिल्ली में चलाए जा रहे आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की है.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सोमवारा को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये घोषणा की.
केजरीवाल ने कहा कि वे लोग दिल्ली में क़ानून मंत्री के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे आंदोलन को रोक कर फ़र्रुख़ाबाद जा रहे हैं, ताकि क़ानून मंत्री के इलाक़े में उनके ही लोगों के बीच आंदोलन को आगे बढ़ा सकें.
अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस तरह से केंद्र की यूपीए सरकार के मंत्री क़ानून मंत्री का बचाव कर रहे हैं उससे उन्हें नहीं लगता की खुर्शीद अपने पद से इस्तीफा देंगे.
सरकार का साथ
इससे पहले केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा, ''71 लाख रुपए इतनी बड़ी रक़म नहीं कि एक केंद्रीय मंत्री इसका गबन करे, अगर यहां बात 71 करोड़ की होती तो हम इस पर विचार करते.''
बेनी प्रसाद वर्मा के इस बयान के बाद इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता यूपीए के मंत्रियों को घेरने में लग गए हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने भी साफ़ कर दिया कि इस मामले में केंद्र सरकार सलमान खुर्शीद के साथ हैं.
"मैं हर एक-एक घंटे पर केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दे सकती हूं."
अंबिका सोनी, सूचना प्रसारण मंत्री, भारत सरकार
इस बारे में अंबिका सोनी का कहना था, ''वे हर एक-एक घंटे पर केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दे सकती हैं.''
स्वास्थ्य मंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने भी सलमान खुर्शीद की तरफ़दारी करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है.
हालांकि बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने सलमान खुर्शीद को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे 17 अक्तूबर को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के ख़िलाफ़ नए सबूत पेश करेंगे. पहले वो 16 अक्तूबर को गडकरी के ख़िलाफ़ कुछ सबूत पेश करने वाले थे.








