महाराष्ट्र में हेपेटाइटिस ई से 12 की मौत

बीमारी के कारण कम से कम 12 की मौत

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, डॉक्टरों का कहना है कि ये बीमारी दूषित पानी के कारण फैली है

महाराष्ट्र में हेपेटाइटिस ई फैलने की वजह से कम से कम 12 लोग मारे गए हैं जबकि 4,089 लोग बीमार हैं.

अधिकारियों के मुताबिक ये बीमारी इचलकारंजी शहर में फैली है जिसकी आबादी तीन लाख के आसपास है.

क्षेत्र के एक सरकारी डॉक्टर एलएस पाटिल ने बताया, “बीमारी फैलने की वजह पंचगंगा नदी का दूषित पानी है.”

स्थिति पर नजर रखने के लिए पुणे और कोल्हापुर से स्वास्थ्य अधिकारियों को इचलकारंजी भेजा गया है.

डॉ. पाटिल ने कहा कि इस संक्रमण की वजह पीने के पानी में मल मूत्र और नालियों का गंदा पानी मिलना हो सकता है.

अधिकारियों का कहना है कि 15 मई के बाद से कई सौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इजाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि पूरे शहर में 200 मरीज शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं.

उनके मुताबिक 70 से ज्यादा महिलाएं पीलिया से भी पीड़ित हैं.