छत्तीसगढ़: माओवादी हमले में सात की मौत

- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, रायपुर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में रविवार की देर शाम हुए माओवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ़ के 6 जवानों सहित सात लोगों के मारे जाने की खबर है.
मरने वालों में जवानों के वाहन का चालक भी शामिल है.
ये घटना दंतेवाड़ा के किरंदुल की है जहाँ नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन की लोह अयस्क की खदानें हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र खरे के अनुसार रविवार को देर रात जवान अपने वाहन पर सवार होकर किरंदुल के चेक पोस्ट से होते हुए गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे माओवादी छापामारों नें अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
गोलीबारी में वाहन पर सवार सभी लोग घटनास्थल पर ही मारे गए जिसके बाद माओवादियों नें उनके हथियार भी लूट लिए.
किरंदुल का इलाका घने जंगलों और पहाड़ियों के घिरा हुआ है जहाँ चप्पे-चप्पे पर माओवादी छापामार तैनात हैं. इससे पहले भी माओवादियों नें कई बार इस इलाके में सुरक्षा बलों पर हमला किया है.
man चूँकि इस इलाके की भौगोलिक स्थिति इस तरह की है, माओवादियों के हमले की सूरत में यहाँ फ़ौरन अतिरिक्त बलों को भेजना भी घातक साबित हो सकता है.








