नंदीग्राम मामला: तीन सीपीएम नेता गिरफ्तार

- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता
नंदीग्राम भूमि अधिग्रहण मामले पर उठे विवाद और उसके बाद हुई हिंसा के मामलों में वांछित सीपीएम के तीन नेताओं को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने कहा है कि उन्होंने सीपीएम के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ और पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेता अमियो साहू और अशोक गुरिया को मुंबई से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए तीनों नेताओं पर नंदीग्राम में साल 2007 में हुई हिंसा का षड़यंत्र रचने, हत्या करने और सबूत छुपाने का आरोप है.
नंदीग्राम में नवंबर साल 2007 में भूमि अधिग्रहण हिंसा में कई ग्रामीण मारे गए थे और सात अभी तक लापता है.
ग्रामीणों के लापता होने के मामले में भी ये तीनों नेताओं की भूमिका आरोपों के घेरे में है.
जमीन अधिग्रहण

पूर्वी मिदनापुर इलाके में इन तीनों सीपीएम नेताओं को काफी मजबूत माना जाता है.
इन तीनों के अलावा नंदीग्राम हिंसा मामले में 85 अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोप तय है जिसमें लक्ष्मण सेठ, अमियो साहू और अशोक गुरिया को छोड़कर 17 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है.
साल 2007 में तत्कालीन वामपंथी सरकार नंदीग्राम में एक पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की कोशिश की जिसका स्थानीय नागरिकों, दलों और तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया था.
जमीन अधिग्रहण करने की एक कोशिश करने में 14 मार्च, 2007 में पुलिस फायरिंग की गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी.
पूरे साल हिंसा की छिटपुच घटनाओं के जारी रहने के बाद साल 2007, नवंबर में भूमि अधिग्रहण करने की दोबारा कोशिश की गई लोग मारे गए और सात ग्रामीण लापता हो गए थे.
इस हिसा की व्यापक पैमाने पर आलोचना हुई थी.












