मुंबई हाई अलर्ट पर

मुंबई हमले
इमेज कैप्शन, नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए हमलों में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

मुंबई पुलिस ने कहा है कि दो विदेशी नागरिक जिनके संबंध संदिग्ध आतंकवादियों से हैं शहर में प्रवेश कर गए हैं.

पुलिस का कहना है कि ये दोनों त्योहारों के मौके पर तबाही मचाने की कोशिश कर सकते हैं.

इसे देखते हुए शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पुलिस ने इन दोनों की ख़ास पहचान बताने से इंकार कर दिया है लेकिन बताया कि ईद और गणेश चतुर्थी के दौरान ये शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में तबाही मचाने के उद्देश्य से दाख़िल हुए हैं.

पुलिस ने इन दोनों की तस्वीर जारी की है और इनका नाम कलीमुद्दीन ख़ान और हाफ़िज शरीफ़ बताया गया है.

पुलिस का कहना है कि ख़ुफ़िया एज़ेसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर वो अलर्ट जारी कर रहे हैं और जनता को भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.

किसी दुर्घटना की स्थिति में जानकारी देने के लिए पुलिस ने दो हेल्पलाईन नबंर भी जारी किए हैं. मुंबई के ये स्थानीय नंबर हैं-22633333 और 22625020