पटियाला: गुरुद्वारा परिसर में महिला के कथित तौर पर शराब पीने पर हत्या, अब तक क्या मालूम है?

पटियाला में मर्डर
    • Author, गुरमिंदर सिंह ग्रेवाल
    • पदनाम, बीबीसी पंजाबी के लिए, पटियाला से

पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में रविवार को एक महिला की हत्या हो गई. मृतक महिला की पहचान परविंदर कौर के रूप में हुई है, जो पटियाला की ही रहने वाली बताई जा रही है.

महिला पर गुरुद्वारे के सरोवर की सीढ़ियों के पास बैठकर कथित तौर पर शराब पीने का आरोप है, जिसके बाद श्रद्धालुओं में मौजूद एक शख़्स ने उनको गोली मार दी.

इस घटना में एक सेवादार को भी गोली लगी है, जिसे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के मुताबिक, हमलावर को पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया.

पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा, "घटना के दौरान हमलावर ने चार-पांच गोलियां चलाईं. इनमें से तीन गोलियां महिला को लगी और एक गोली सेवादार को लगी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है."

क्या है पूरा घटनाक्रम

एसएसपी के मुताबिक, "रविवार देर शाम गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में एक महिला सरोवर की सीढ़ियों के पास बैठकर कथित तौर पर शराब पी रही थी. उस महिला को देखकर वहां मौजूद अटेंडेंट और दूसरे लोग उससे पूछताछ करने लगे, जिससे नाराज होकर महिला ने वहां शराब की बोतल तोड़ दी और अटेंडेंट से बहस करने लगी."

"इस बीच महिला को धर्मस्थल के प्रबंधक के पास ले जाया गया और पुलिस को बुलाया गया. इस बीच भीड़ में मौजूद एक शख़्स ने उसे गोली मार दी, जिसके बाद महिला की मौत हो गई."

जानकारी के अनुसार महिला के पास से मिले आधार कार्ड पर पटियाला का पता दर्ज है, जबकि गुरुद्वारे के प्रंबधक के अनुसार पूछताछ के दौरान महिला ने खुद को चंडीगढ़-पंचकूला बताया था और कहा था कि वह सुरक्षा गार्ड का काम करती है.

गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ने घटना के बारे में क्या बताया?

दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह
इमेज कैप्शन, दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह

इस घटना पर मीडिया से बात करते हुए गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रणाम सिंह ने बताया, "रात करीब 8 बजे एक महिला सरोवर पर आई, जिसने पहले ही कुछ शराब पी रखी थी और साथ में लिफाफे में शराब का बोतल लेकर आयी थी."

उन्होंने कहा, "वह सरोवर की सीढ़ियों पर शराब पीने लगी तो श्रद्धालुओं ने वहां मौजूद महिला सेविका को इसकी सूचना दी. महिला परिचारक ने जब उक्त महिला को रोकने का प्रयास किया तो उसने बोतल से उस पर हमला करना शुरू कर दिया. वहाँ मौजूद एक सेवादार सिख को चोट आई."

उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग महिला को मैनेजर के कार्यालय ले गए और पुलिस को सूचित किया गया.

उन्होंने हत्या के बारे में बताया, "जब पुलिस महिला को लेकर जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उस महिला को गोली मार दी. इसी बीच सागर मल्होत्रा नाम के एक सेवादार को भी गोली लगी है."

मृतक महिला कौन थी?

पंजाब पुलिस
इमेज कैप्शन, पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि महिला की पहचान परविंदर कौर के रूप में हुई है

पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि महिला की पहचान परविंदर कौर के रूप में हुई है और उनके आधार कार्ड में जानकारी उसेके बतौर वह पीजी में रह रहीं थीं, लेकिन दर्ज पते पर महिला पिछले 2-3 साल से नहीं रह रही थी.

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिवार का कोई सदस्य अब तक सामने नहीं आया है.

एसएसपी ने कहा, 'पटियाला के फैक्ट्री इलाक़े में बने नशामुक्ति केंद्र आदर्श अस्पताल से एक पर्ची मिली, जिससे पुष्टि हुई कि महिला को शराब की लत थी. उनके इलाज की डिटेल भी मिल गई है."

"डॉक्टर के मुताबिक महिला तनाव में थी और उसके मन में निगेटिव विचार भरे हुए थे."

पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक मृतक महिला रविवार को ज़ीरकपुर से बस से आई थी और अकेले गुरुद्वारा पहुंची थी.

हत्या किसने की?

निर्मलजीत सिंह सैनी
इमेज कैप्शन, हत्या के मामले में निर्मलजीत सिंह सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

हमलावर के बारे में बताते हुए गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ने कहा कि हमलावर स्थानीय श्रद्धालु है. उसकी पहचान पटियाला निवासी निर्मलजीत सिंह के रूप में हुई है और वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है.

गुरुद्वारा प्रबंधन के मुताबिक आरोपी को जब पकड़ा गया और पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो वह भावुक हो गया और कहा कि वो धार्मिक स्थल का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका.

पुलिस को दिए बयान में आरोपी ने यह भी कहा है कि गुरुद्वारा साहिब इलाके में शराब पीने के कारण उसे गुस्सा आया, इसलिए उसने महिला को गोली मार दी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां उसे लगीं और कुछ पास खड़े अटेंडेंट सागर मल्होत्रा को भी लगीं.

पुलिस के मुताबिक, "गोली चलाने वाला व्यक्ति धार्मिक प्रवृति का व्यक्ति है और उसने गुस्से में गोली चलाकर महिला की हत्या कर दी. उनका कोई आपसी परिचय नहीं है. उसने केवल गुस्सा किया और गोली चला दी और उसकी रिवॉल्वर भी लाइसेंसी थी."

आरोपी के ख़िलाफ़ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस पूरी घटना में एक सेवादार सागर मल्होत्रा के पेट में गोली भी लगी है.

सागर मल्होत्रा की मां ने बताया, "मेरा बेटा पिछले चार-पांच साल से सेवादार है और घटना के समय भी वह सेवा के लिए गुरुद्वारे गया हुआ था."

फ़िलहाल घायल सेवादार का पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एसजीपीसी ने क्या कहा?

घायल सेवादार सागर मल्होत्रा
इमेज कैप्शन, घायल सेवादार सागर मल्होत्रा

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

पत्रकार वार्ता के दौरान एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि तलाशी के दौरान लड़की के बैग में जर्दे की थैली और नशीली गोलियां मिलीं. एसजीपीसी सदस्य ने कहा कि इस तरह की घटनाएं काफ़ी समय से हो रही हैं. अपमान हो रहा है, लेकिन सरकारें साजिश का पता नहीं लगा पाई हैं."

उन्होंने यह भी कहा, ''समाज में आक्रोश और सरकार से न्याय नहीं मिलने के कारण धार्मिक लोगों ने खुद ही न्याय करना शुरू कर दिया है.''

ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वारों पर ऐसे उपकरण लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ऐसे तत्व गुरुद्वारे के अंदर प्रवेश नहीं कर सकें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)