You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें जो शायद आप मिस कर गए
नमस्कार!
आशा है कि आप स्वस्थ होंगे और आपके आस-पास सब अच्छा होगा.
हमें मालूम है कि हफ़्ते भर आपके पास वक़्त की कुछ कमी रही होगी.
इस वजह से आप देश दुनिया की अहम ख़बरों को देख या पढ़ नहीं पाए होंगे.
इसी के चलते हम लाए हैं आपके लिए बीते हफ़्ते की कुछ अहम ख़बरें. शायद इन ख़बरों में से कुछ पर आपकी नज़र नहीं गई होगी.
अगर आपने ये पांच ख़बरें पढ़ लीं तो समझिए कि आपको बीते हफ़्ते की ख़ास खबरें पता चल गईं.
हथियार: चीन के मुकाबले भारत की क्या स्थिति?
दुनिया पर अपना प्रभाव बढ़ाने और बनाए रखने के लिए कई देशों के बीच की हथियारों की होड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
हाल में आई 'स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट' (SIPRI) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से दुनिया में हथियारों पर होने वाला खर्च आसमान छू रहा है.
पिछले साल दुनिया भर में डिफेंस सेक्टर पर खर्च 2.24 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया, जो एक रिकॉर्ड है. यूरोप में रक्षा खर्च में हुई बढ़ोतरी पिछले 30 सालों में सबसे ज़्यादा थी.
हथियारों पर हो रहे खर्च के मामले में अभी भी अमेरिका, चीन और रूस का दबदबा है. इन तीनों देशों की रक्षा पर होने वाले कुल खर्च में 56 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इन तीनों देशों के बाद चौथा नंबर भारत का है. पूरी कहानी यहां पढ़िए.
यो यो हनी सिंह: नाकाम होने और कमबैक की कहानी
यो यो हनी सिंह. ये नाम उस कलाकार का है जो सूरज की तरह चमका लेकिन फिर उस पर सालों का 'ग्रहण' लग गया. लेकिन अब ये 'देसी कलाकार' फिर से अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है.
अगर आप रैप म्यूज़िक के दीवाने हैं तो ये लगभग नामुमकिन है कि आपकी प्लेलिस्ट में हनी सिंह के गाने ना हों लेकिन सालों से ना तो उनका कोई हिट गाना आया और ना ही वो सार्वजनिक तौर पर दिखे. सामने आईं तो सिर्फ़ उनसे जुड़ी निगेटिव ख़बरें.
लेकिन अब हनी सिंह वापसी कर रहे हैं. अपनी इस वापसी को उन्होंने 'हनी सिंह 3.0' नाम दिया है.
बीबीसी के लिए नयनदीप रक्षित ने हनी सिंह से ख़ास बात की. पूरा इंटरव्यू यहां पढ़िए.
डायबिटीज का ख़तरा कम करना है तो बिना खर्च के कीजिए ये काम
हर आधे घंटे पर तीन मिनट की चहलकदमी से ब्लड में शुगर का स्तर कम होता है.
ब्रिटेन में एक छोटे समूह पर हुए एक शोध में ये बात सामने आई है.
डायबिटीज़ चैरिटी कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए इस शोध के मुताबिक़ सात घंटे के भीतर हर आधे घंटे के अंतराल पर तीन मिनट चहलकदमी करने से डायबिटीज़-1 के मरीज़ों के ब्लड शुगर स्तर में गिरावट देखी गई. ये शोध कुल 32 मरीज़ों पर किया गया है.
डायबिटीज़ यूके का कहना है कि ये 'एक्टिविटी स्नैक' बिना ख़र्च के व्यवहारिक बदलाव ला सकते हैं. पूरी कहानी यहां पढ़िए.
कुणाल कामरा बनाम भारत सरकार: पूरा मामला
क्या केंद्र सरकार के बनाए गए 'फ़ैक्ट चेक यूनिट' को ये अधिकार देना सही है कि वो केंद्र सरकार के काम से जुड़ी किसी भी ख़बर या जानकारी को फ़र्ज़ी या भ्रामक क़रार देकर सोशल मीडिया से हटवा सके?
गुरुवार, 27 अप्रैल को बॉम्बे हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि संशोधित आईटी नियमों के तहत फ़ैक्ट चेकिंग यूनिट को 5 जुलाई तक अधिसूचित नहीं किया जाएगा.
इसके बाद अदालत ने कहा कि चूंकि फ़ैक्ट चेक यूनिट को अधिसूचित किए बिना नया नियम लागू नहीं हो सकता है इसलिए नए नियम के निलंबन के सवाल पर तुरंत विचार करने की कोई वजह नहीं है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जून को तय की गई है.
इसी मसले को बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने उठाते हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने आईटी रूल्स में हाल में किए गए उन संशोधनों को रद्द करने की मांग की है. पूरा मामला यहां समझिए.
300 मीटर गहरी खाई से सुरक्षित निकाले गए भारतीय पर्वतारोही
नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत के रास्ते पर ग़ायब हुए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू तीन दिन बाद खोज लिए गए हैं. उनके भाई ने कहा कि अनुराग की हालत बहुत नाज़ुक है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
34 वर्षीय अनुराग राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले हैं. वे सोमवार को अन्नपूर्ण पर्वत से नीचे उतरते वक़्त कैंप-III से एक गहरी खाई में गिर गए थे. वो जहां से गिरे थे वो जगह समुद्र दल से 6,000 मीटर ऊपर है.
माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है. ये पूरी कहानी क्या है, यहां पढ़िए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)