मणिकरण साहिब: पर्यटकों और स्थानीय लोगों में झगड़ा, वायरल वीडियो के बाद प्रशासन का आश्वासन

तनाव

इमेज स्रोत, Social Media

हिमाचल प्रदेश के मणिकरण साहिब गुरुद्वारा के करीब एक छोटी सी बयानबाज़ी ने टकराव का रूप ले लिया. स्थानीय लोगों और पंजाब से आए तीर्थयात्रियों के बीच बहस के बाद टकराव हुआ और पत्थर चले.

पुलिस के मुताबिक इस घटना में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं और तनाव बना हुआ है लेकिन पुलिस के मुताबिक अब इलाक़ा पूरी तरह से शांत है. गुरुद्वारा परिसर को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ये 'युवाओं के बीच का टकराव है और इसे धार्मिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.'

वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक बयान जारी कर मामले का हल 'शांति से निकालने' की अपील की है.

इस मामले को लेकर पंजाब और हिमाचल पुलिस के प्रमुखों के बीच बातचीत हुई है और उन्होंने बताया है कि दोनों राज्यों की 'पुलिस साथ मिलकर काम कर रही हैं.'

मणिकरण साहिब

इमेज स्रोत, Getty Images

मणिकरण साहिब के करीब क्या हुआ?

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है. यहां साल भर तीर्थयात्रियों का आना जाना बना रहता है. यहां गर्मपानी के चश्मे भी हैं. रविवार को भी यहां बाहरी तीर्थयात्री आए हुए थे.

पंजाब से आए कुछ तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि रविवार को दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे को लेकर कुछ कहा गया. बात बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं के वाहनों में तोड़फोड़ की. इसके जवाब में श्रद्धालुओं ने स्थानीय लोगों के घरों पर पथराव किया.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि घटना की शुरुआत तब हुई जब कुछ तीर्थयात्रियों ने महिलाओं को लेकर कमेंट किया. दूसरी तरफ़ तीर्थयात्रियों ने दावा किया स्थानीय लोगों की टिप्पणी को लेकर टकराव हुआ.

सोशल मीडिया पर रविवार की घटना से जुड़े वीडियो वायरल हैं. इसमें कुछ लोग पथराव करते दिख रहे हैं.

पुल

इमेज स्रोत, Getty Images

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. संघर्ष में जुटे दोनों तरफ के कुछ लोगों ने शराब पी हुई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा के हवाले से बताया है कि पंजाब से आए तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच झगड़े में चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

उन्होंने बताया कि चार- पांच वाहनों को नुक़सान हुआ है और इस मामले में दंगे का केस दर्ज किया गया है.

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि हालात काबू में हैं और गुरुद्वारा परिसर को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

वीडियो कैप्शन, अदानी ग्रुप का हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कारखाना क्यों बंद हुआ?

लोगों के आरोप

स्थानीय लोगों का दावा है कि ये इस तरह की पहली घटना नहीं है. पहले भी बाहर से आने वाले लोग हंगामा कर चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बाहर से आने वाले वाहनों की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए और ये तय किया जाना चाहिए कि उनमें कोई हथियार न हों.

इस घटना के बाद पंजाब के कई तीर्थयात्रियों ने बिलासपुर ज़िले में गढ़ा मौरा में रास्ता रोक दिया और आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की पुलिस उन्हें परेशान कर रही है.

करीब एक घंटे बाद सड़क से जाम खुलावाया गया.

दोनों राज्यों के डीजीपी के बीच हुई बातचीत

घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से बात की.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हिमाचल प्रदेश ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. इसमें लिखा गया है, "हिमाचल प्रदेश में सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का स्वागत है. हिमचाल प्रदेश की पुलिस सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को दिक्कत मुक्त यात्रा का भरोसा देती है."

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि वो फेक न्यूज़ और अफवाहों पर ध्यान न दें.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, "मणिकरण साहिब में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है. मैं लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध करता हूं."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

डीजीपी यादव ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा, "हिमाचल प्रदेश और पंजाब पुलिस क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए साथ काम कर रहे हैं."

उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वो परेशान न हों. फेक न्यूज़ और हेट स्पीच न फैलाएं.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, Ani

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 'एकजुटता' बनाए रखने पर ज़ोर दिया है.

उन्होंने कहा, "प्रदेश में आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है. हम सभी भाई हैं और हमें एकजुट रहना चाहिए."

वीडियो कैप्शन, लकड़ी से बना ऐसा गुरुद्वारा आपने पहले शायद ही देखा हो

सोशल मीडिया पर 21 सेकेंड का वीडियो वायरल है. इसमें गुरुद्वारा मणिकरण साहिब के पास श्रद्धालु स्थानीय लोगों के घर पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने क्या कहा?

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने इस मामले का शांति से हल निकालने की अपील की है.

कमिटी के सचिव सरदार प्रताप सिंह ने कहा, "मैं वहाँ के प्रशासन से विनती करूंगा कि दोनों पक्षों को बिठाकर इस समस्या का शांतिपूर्वक हल निकाला जाए. ग़लती अगर हुई है तो दोनों पक्षों से हुई है. न तो अकेले किसी पंजाबी का कसूर बताया जाए न किसी हिमाचली का."

उन्होंने आगे कहा, " कुछ शरारती लोग सोशल मीडिया के ज़रिए भड़काऊ प्रचार कर रहे हैं, ये किसी भी तरह से उचित नहीं. सबसे विनती है कि ऐसे प्रचार पर यक़ीन न करें."

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)