बीबीसी महानिदेशक-‘भारतीय स्टाफ़ निडर होकर रिपोर्टिंग करे’

बीबीसी का दिल्ली दफ़्तर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ़्तरों में तीन दिन तक आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

बीबीसी के महानिदेशक टिम डेवी ने भारत में अपने स्टाफ़ को लिखे एक ईमेल में कहा है कि बीबीसी बिना भय और पक्षपात के रिपोर्टिंग करता रहेगा.

ये ईमेल बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ़्तरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों के सर्वे के बाद आया है.

टिम डेवी ने स्टाफ़ को साहस दिखाने के लिए धन्यवाद किया है और कहा है कि निष्पक्ष रिपोर्टिंग से अधिक ज़रूरी कुछ नहीं.

बीबीसी आयकर विभाग की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है.

बीबीसी ने हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की थी. इसका प्रसारण किसी भी तरह से भारत में नहीं किया गया था, यह केवल ब्रिटेन में रहने वाले दर्शकों के लिए थी.

भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को 'शत्रुतापूर्ण दुष्प्रचार' बताते हुए भारत में इसके देखे जाने को रोकने का प्रयास किया था क्योंकि कई लोग इसे अनधिकृत तरीक़े से अपलोड करके सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कर रहे थे.

टिम डेवी
इमेज कैप्शन, टिम डेवी ने भारत में बीबीसी के स्टाफ़ को कहा है कि वो निडर होकर रिपोर्टिंग करें.

टिम डेवी ने कहा है कि बीबीसी अपने स्टाफ़ को प्रभावशाली और सुरक्षित ढंग से काम करने में मदद करेगा.

उन्होंने लिखा, "बिना किसी भय या पक्षपात के रिपोर्टिंग करने से अधिक ज़रूरी कुछ भी नहीं है. हमारा कर्तव्य दुनिया भर में अपने दर्शकों के सामने रचनात्मक ढंग से स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता करके तथ्यों को पेश करना है."

उन्होंने लिखा, "मैं ये साफ़ कर दूँ: बीबीसी का कोई एजेंडा नहीं है. हम एक उद्देश्य से प्रेरित हैं और हमारा पहला उद्देश्य लोगों को निष्पक्ष समाचार और जानकारी मुहैया करवाना है ताकि वे अपने आस-पास की दुनिया को समझ पाएं."

इनकम टैक्स के अधिकारी तीन दिन तक बीबीसी के दफ़्तरों में रहे. वे इसे 'सर्वे' बता रहे थे. भारत के सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सज़ ने कहा है कि उसे 'विसंगतियों' के साक्ष्य मिले हैं.

इस सप्ताह ब्रिटेन की संसद में विपक्ष के सांसदों ने छापेमारी को चिंता का विषय बताया था.

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय के मंत्री ने भारत के आयकर विभाग के आरोपों पर टिप्पणी नहीं की, पर कहा कि 'हम इस मामले पर नज़दीकी से नज़र रख रहे हैं और बीबीसी की स्वतंत्र पत्रकारिता का पूरी तरह समर्थन करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)