निक्की यादव मर्डर केस: बॉयफ़्रेंड पुलिस रिमांड में, पुलिस ने क्या बताया?

रविंद्र सिंह यादव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली क्राइम के स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस रविंद्र सिंह यादव
बीबीसी हिंदी
  • 9-10 फरवरी की दरम्यानी रात को दिल्ली के बाहरी इलाक़े में एक मर्डर हुआ.
  • पुलिस के मुताबिक मृतका निक्की का शव एक ढाबे के फ्रिज में छिपाया गया.
  • पुलिस ने हत्या के शक में साहिल गहलोत नामक युवक को गिरफ़्तार किया.
  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक साहिल ने उन्हें बताया कि मृतका का नाम निक्की था.
  • 14 फरवरी को पुलिस ने फ्रिज से निक्की का शव बरामद किया.
  • आज साहिल को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा.
बीबीसी हिंदी

दिल्ली के नजफगढ़ इलाक़े में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है.

23 साल की निक्की यादव नाम की एक लड़की की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में रखने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का अभियोग निक्की के बॉयफ्रेंड साहिल गहलोत पर लगाया गया है.

पुलिस ने बुधवार को 24 साल के साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. साहिल को आगे की पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

पुलिस का कहना है कि मितराऊं गांव के साहिल गहलोत की हरियाणा के झज्जर की निक्की यादव नाम के साथ मित्रता थी. निक्की मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थीं और दिल्ली में रहकर एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रही थीं. दोनों साथ में बस में आते-जाते थे और इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया था.

पुलिस के बयान के अनुसार 2018 में साहिल ने ग्रेटर नौएडा के एक कॉलेज में डी फ़ार्मा की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था, वहीं निक्की ने उसी कॉलेज में बीए में एडमिशन लिया. इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में साथ में रहने लगे थे.

कोविड लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर चले गए थे, लेकिन फिर बाद में दिल्ली के द्वारका में एक घर किराए पर लेकर साथ रहने लगे थे.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि फरवरी की 9-10 की दरम्यानी रात को साहिल निक्की यादव की हत्या की और फिर 10 तारीख को दूसरी लड़की से शादी की. बाद में पुलिस ने निक्की का शव मितराऊं गांव के बाहर बने उनके ढाबे से बरामद किया.

पुलिस का कहना है कि साहिल के परिवारवालों को दोनों के रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पुलिस को कैसे चला पता

एंबुलेंस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, निक्की यादव के शव का पोस्ट मॉर्टम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में हुआ.

पुलिस ने कहा है कि उन्हें ख़ुफ़िया सूत्र से जानकारी मिली था कि साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है, जिसके बाद से पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु की.

इस मामले में लड़की के लापता होने जैसी कोई ख़बर पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई थी.

जांच में पुलिस ने पाया कि साहिल का फ़ोन बंद है और वो अपना घर से भी ग़ायब है. इसके बाद आसपास के इलाक़ों में उसकी तलाश शुरू हुई और आख़िर उसे दिल्ली के सीमावर्ती कैर गांव से गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस क्राइम रवींद्र यादव ने मामले पर और जानकारी देते हुए कहा, "पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से काम किया है. ऐसा लग रहा था कि अगर साहिल ने शादी करने के बाद निक्की के शव को कहीं डिस्पोज़ ऑफ़ कर दिया होता तो सबूत जुटाने में दिक्कत होती, हमारी टाइमिंग परफेक्ट थी."

उन्होंने पुलिस के काम की तारीफ़ करते हुए कहा कि समय रहते पुलिस ने निक्की के शव को बरामद कर लिया.

उन्होंने कहा, "शव को नष्ट करने के बाद डीएनए मैच कराना, सबूत जुटाना, साक्ष्यों को चिन्हित कर अभियुक्त से जोड़ने में काफी दिक्कत आ सकती है और इससे केस भी लंबा चल सकता है. निक्की का शव ही साहिल को सज़ा दिलाने में बड़ा सबूत साबित हो सकता. टीम बाक़ी पहलुओं पर भी काम कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि उस रात कार किस रास्ते आगे बढ़ी थी."

इधर समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि बुधवार को निक्की यादव के शव का पोस्टमार्टम दिल्ली के एक अस्पताल में किया गया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिसके भीतर निक्की यादव की हत्या हुई थी.

मोबाइल केबल से हुई हत्या- पुलिस

कार बरादम

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि इसी कार में साहिल ने निक्की का मर्डर किया था

दिल्ली के राजौरी गार्डन के डीसीपी क्राइम ब्रांच सतीश कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया था कि साहिल के परिवार वालों ने उनकी शादी तय कर दी थी. उनकी मंगनी नौ तारीख को थी और शादी 10 को थी.

उन्होंने बताया, "साहिल ने इस बारे में निक्की को नहीं बताया था. निक्की को इस बारे में पता चला तो उसने बात करने के लिए साहिल को बुलाया."

"जब साहिल निक्की से मिलने पहुंचा तो दोनों में इसे लेकर बहस हुई. जिस वक्त उनमें बहस हुई दोनों कार में थे. इस दौरान साहिल ने ग़ुस्से में आकर कार में रखे अपने मोबाइल फ़ोन के केबल से निक्की का गला घोंटकर उसे मार दिया."

सतीश कुमार ने बताया कि निक्की यादव के शव को छिपाने के लिए साहिल ने उसे खेतों में बने एक ढाबे में ले कर गया था और वहां एक फ्रिज था रखकर उसने उसमें ताला लगा दिया था. ये ढाबा साहिल के परिवार का ही है.

उन्होंने कहा, "अभी तक जो जानकारी पता चली है उसके अनुसार निक्की यादव की हत्या गाड़ी में हुई है जिसके बाद उसी गाड़ी में शव को ढाबे तक ले जाया गया है."

"साहिल गहलोत निक्की के शव को किस तरह ठिकाने लगाना चाहता था इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, अभी साहिल से पूछताछ चल रही है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

निक्की के परिवार का क्या है कहना?

सुनील यादव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, निक्की के पिता सुनील यादव ने बताया कि उन्हें पुलिस ने ही हत्या की जानकारी दी थी

निक्की यादव के पिता सुनील यादव ने मीडिया को बताया है कि उन्हें निक्की की हत्या के बारे में पुलिस के फ़ोन से ही पता चला.

उन्होंने निक्की यादव का हत्या करने वाले के लिए मौत की सज़ा की मांग की है.

सुनील यादव ने कहा, "अभियुक्त को फांसी होनी चाहिए. हमें अपनी बेटी की मौत के बारे में कल ही पता चला. निक्की कोई डेढ़ महीने पहले घर आई थी."

निक्की के गांववालों का कहना है कि वो इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं और ज़रूरत पड़ने पर बड़े अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे.

वहीं गांव के एक व्यक्ति ने इस बात से इनकार किया कि निक्की यादव और साहिल गहलोत लिव-इन में रहते थे.

उन्होंने कहा कि उनकी लड़की को बहलाया-फुसलाया गया था. उन्होंने कहा, "मीडिया में ये ग़लत बात दिखाई जा रही है, ऐसा कुछ भी नहीं था."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)