You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
5जी लॉन्च: भारत के आठ शहरों में सेवा शुरू, क्या बदल जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में 5जी मोबाइल सर्विस का औपचारिक उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी के 5जी लॉन्च करने के बाद शनिवार से ही देश के आठ शहरों में 5जी सेवा शुरू हो गई है.
अगले साल तक इस सेवा का विस्तार पूरे देश में करने की योजना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022' नाम के एक आयोजन में इस सेवा की शुरुआत की. इसके साथ ही 5 जी सर्विस से देश में अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट का रास्ता खुल जाएगा.
औपचारिक उद्घाटन के बाद एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने अपनी कंपनी की 5जी सर्विस की लॉन्चिंग का एलान किया. मित्तल ने आठ शहरों में शनिवार (एक अक्टूबर) से 5जी सर्विस शुरू करने की जानकारी दी.
जिन आठ शहरों में 5जी सर्विस शुरू की जाएगी, उनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी का नाम शामिल है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि एयरटेल मार्च 2024 तक देश के हर कोने में 5जी सर्विस पहुंचा देगी.
अपनी कंपनी की 5जी सर्विस को लॉन्च करते हुए सुनील मित्तल ने कहा, "एक वक्त था जब उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि इस देश में कभी मैन्युफैक्चरिंग हो सकती है. लेकिन मेक इन इंडिया ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया."
मुकेश अंबानी ने कहा, भारत 5जी सर्विस शुरू करने में पिछड़ा
बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि 5जी युग में कदम रखने के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.
उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में हम धीरे-धीरे 4जी से 5जी सर्विस की ओर बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में भी 5जी नेटवर्क पहुंचेगा."
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी भी लॉन्च के वक़्त मौजूद थे.
आकाश अंबानी रिलायंस जियो के चीफ हैं. हालांकि रिलायंस जियो ने ये नहीं बताया कि कंपनी अपनी 5जी सर्विस कब शुरू करेगी.लेकिन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत ने 5जी सर्विस शुरू करने में देरी की है.
अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5जी सर्विस शुरू कर देगी. इसका मतलब रिलायंस की 5जी सर्विस एयरटेल से पहले ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है.
अंबानी ने कहा कि जियो का 5जी प्लान दुनिया सबसे सस्ता प्लान होगा. रिलायंस ने इससे पहले एलान किया था कि वो दिवाली तक अपनी 5 जी सर्विस रोलआउट करना शुरू कर देगी. वोडाफोन आइडिया ने भी जल्द ही अपनी 5जी सर्विस शुरू करने का एलान किया है.
5जी सर्विस से क्या होगा फायदा?
- 5जी सर्विस शुरू होने के बाद देश में इंटरनेट की स्पीड दस गुना तक बढ़ जाएगी.
- इससे ऑटोमेशन को बढ़ावा मिलेगा और ई-मेडिसिन, एजुकेशन, रूरल सेक्टर और कृषि को काफी बढ़ावा मिलेगा.
- इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स इंडस्ट्री को इससे फायदा होगा. देश में ई-गवर्नेंस का दायरा काफी बढ़ जाएगा.
- 5जी टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड गेमिंग के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं.
- इससे ड्राइवरलेस कार की कल्पना भी साकार हो सकती है.
- इसमें 4जी के मुकाबले 10 से 20 गुना तेजी से डाटा डाउनलोड स्पीड होगी.
5जी की देश में कीमत क्या होगी, ये इस बात पर निर्भर हो सकता है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी में कंपनियां कितने पैसे ख़र्च करती हैं. लेकिन भारत में टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत कम है. इसलिए हो सकता है कि जिस कंपनी का दबदबा है, वो अपनी कीमतें ज्यादा रखे.
लेकिन 5जी के आने के 4जी और 3जी सी सेवाएं ख़त्म नहीं होंगी, ये साथ साथ ही चलती रहेंगी.
दुनिया के जिन मुल्कों में 5G लॉन्च किया जा रहा है वहां ये देखा गया है कि 5G मोबाइल नेटवर्क का इंफ्रास्ट्रक्चर अलग है. 4G (एलटीई) और 3G नेटवर्क से अलग उच्च बैंडविड्थ और कम विलंबता वाली नई रेडियो तकनीक और एक अलग नेटवर्क की ज़रूरत पड़ेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)