महाराष्ट्र: गवर्नर कोश्यारी के बयान पर बवाल, उद्धव बोले- हिंदुओं को बांटने की कोशिश

इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान के बाद महाराष्ट्र में विवाद खड़ा हो गया है. उनके बयान का शिवसेना, एनसीपी और एमएनएस ने कड़ा विरोध किया है और राज्यपाल से माफ़ी की मांग की है.
मुंबई में समारोह में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा, "कभी-कभी मैं यहां लोगों से कहता हूं कि महाराष्ट्र में, विशेषकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों को निकाल दो और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं. ये राजधानी जो कहलाती है आर्थिक राजधानी, ये आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं."
राज्यपाल कोश्यारी शुक्रवार को मुंबई में अंधेरी वेस्ट दाउद बाग जंक्शन पर चौक के नामकरण समारोह में शामिल हुए थे. इस चौक का नाम दिवंगत चंपालालजी कोठारी के नाम पर रखा गया है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान की विपक्ष ने निंदा की है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जैसे ही महाराष्ट्र में बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं तब से मराठी लोगों का अपमान शुरू हो गया है. ये मेहनती मराठी लोगों का अपमान है."
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी ने भले ही महाराष्ट्र की संस्कृति देखी हो लेकिन उन्हें कोल्हापुरी जोड़ा भी दिखाना होगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ठाकरे ने कहा, "मैं राज्यपाल के पद का अनादर नहीं करना चाहता. वे राष्ट्रपति के राजदूत हैं. ये सम्मान का पद है. हालांकि, उस कुर्सी का सम्मान उन्हें बनाए रखना चाहिए. उन्होंने वो सम्मान बनाए नहीं रखा. पिछले तीन सालों से उनके बयानों को देखने के बाद सवाल उठता है कि ऐसे लोग महाराष्ट्र के हिस्से क्यों आते हैं."
उन्होंने कहा, "राज्यपाल लॉकडाउन में भी सभी धर्मों के पूजा स्थलों को खोलने की जल्दी में थे. मैंने उस समय जवाब दिया और अपनी जिम्मेदारी पूरी की. इस बीच, उन्होंने सावित्रीबाई के बारे में भी बयान दिया."
उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्यपाल कोश्यारी ने मराठी लोगों का अपमान किया है, इसके साथ ही उन्होंने हिंदुओं को बांटने की भी कोशिश की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मुख्यमंत्री ने क्या कहा
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वो राज्यपाल के बयान से सहमत नहीं हैं. मराठी लोगों को योगदान को नकारा नहीं जा सकता. मुंबई देश की आथिक राजधानी सिर्फ़ मराठियों की मेहनत की वजह से बनी है.
उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल के बयान से असहमति जताई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के निर्माण में मराठियों का योगदान सभी वर्गों में सबसे ज़्यादा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Getty Images
राज्यपाल ने दी सफ़ाई
अपने बयान पर विवाद के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सफ़ाई दी है. उन्होंने कहा, "मुंबई महाराष्ट्र का गौरव है. इसके अलावा, यह देश की आर्थिक राजधानी भी है. मुझे गर्व है कि मुझे छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठी लोगों की इस भूमि में राज्यपाल के रूप में सेवा करने का अवसर मिला. इसलिए मैंने बहुत ही कम समय में मराठी भाषा सीखने की कोशिश भी की."
"मैंने कल राजस्थानी समाज कार्यक्रम में जो बयान दिया था, उसमें मेरा मराठी आदमी को कम आंकने का कोई इरादा नहीं था. मैंने केवल गुजराती और राजस्थानी मंडलों के व्यापार में किए गए योगदान के बारे में बात की थी. यह मराठी लोग थे जिन्होंने महाराष्ट्र के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत की थी. इसलिए कई मराठी उद्यमी आज लोकप्रिय हैं. महाराष्ट्र ही नहीं, भारत और पूरी दुनिया में मराठी झंडा फहरा रहे हैं, इसलिए मराठी लोगों के योगदान को कम करके आंकने का सवाल ही नहीं उठता.''
उन्होंने कहा, "लेकिन हमेशा की तरह, मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. महाराष्ट्र के निर्माण में मराठी लोगों की कड़ी मेहनत का सबसे अधिक योगदान है. हाल ही में, राजनीतिक चश्मे के माध्यम से सब कुछ देखने का दृष्टिकोण विकसित हुआ है, हमें इसे बदलना होगा. एक समुदाय की सराहना करना कभी दूसरे का अपमान नहीं करना है. राजनीतिक दल इसके बारे में बिना कारण तर्क देते हैं. इसे नहीं बनाया जाना चाहिए. कम से कम मेरे हाथों से मराठी लोगों का कभी अपमान नहीं होगा.''
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
एनसीपी विधायक अमोल मितकारी ने ट्वीट कर राज्यपाल की आलोचना की. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र और मुंबई का आदमी सक्षम है. हम ईमानदार लोग हैं जो चटनी और रोटी खाते हैं और दूसरों को खिलाते हैं. आपने मराठी आदमी का अपमान किया है. महाराष्ट्र से जल्द से जल्द माफी मांगो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
शिवसेना नेता और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा, "यह टिप्पणी महामहिम राज्यपाल के पद और गरिमा के योग्य नहीं है. 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश नीती का इस्तेमाल हमारे अपने लोग के ख़िलाफ़ करते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ट्वीट किया, ''संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को संभलकर बोलना चाहिए. हालांकि, कुछ गणमान्य व्यक्ति दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. विदेशों से आए लोगों की वजह से मुंबई में पैसा नहीं आता. मुंबई मराठी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर खड़ी है."
इस बयान को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी राज्यपाल की आलोचना की है. मनसे प्रमुख ने ट्वीटर पर राज्यपाल के नाम बयान जारी करते हुए लिखा है, ''मराठियों को बेवकूफ़ ना बनाएं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
मनसे के प्रवक्ता गजानन काले ने ट्वीट किया, "अब बहुत हो गया.. उन्हें अब घर पर बैठना चाहिए. भगत सिंह केवल नाम में है, बाकी टॉप बॉक्स खाली दिखता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
उधर, जिस मंच पर राज्यपाल ने यह विवादित बयान दिया वहां मौजूद भाजपा विधायक नितेश राणे ने राज्यपाल का समर्थन किया है. राणे ने कहा कि राज्यपाल ने किसी का अपमान नहीं किया है.
नितेश राणे ने ट्वीट किया, "माननीय राज्यपाल द्वारा किसी का अपमान नहीं किया गया है. उन्होंने केवल उस समाज को उसके योगदान का श्रेय दिया है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















