टीना डाबी के बाद अब IAS अतहर आमिर ख़ान करने जा रहे दूसरी शादी

यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी से तलाक़ के बाद अतहर आमिर ख़ान दूसरी शादी करने जा रहे हैं.

अतहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी होने वाली पत्नी के साथ फ़ोटो शेयर की है. उन्होंने फ़ोटो शेयर करते हुए सगाई की खुशखबरी दी है.

उनकी होने वाली पत्नी का नाम महरीन क़ाज़ी है.

महरीन पेशे से डॉक्टर हैं. उनके इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल के मुताबिक़, उन्होंने एमडी मेडिसिन कर रखी है और कैंसर इंस्टीट्यूट में डॉक्टर हैं.

मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, महरीन मूल रूप से कश्मीर की हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में उन्होंने ख़ुद को 'ड्रीमर और अचीवर' बताया है. वह दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं.

उनके बारे में कहा जा रहा है कि डॉक्टर होने के साथ-साथ वह फ़ैशन इंडस्ट्री से भी जुड़ी हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से अधिक फ़ॉलोवर हैं.

महरीन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अतहर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सगाई की ख़बर शेयर की है. माना जा रहा है कि दोनों कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

टीना डाबी से हुई थी पहली शादी

साल 2015 बैच में यूपीएससी में दूसरे स्थान पर आने वाले अतहर ने, इसी बैच की टॉपर टीना डाबी के साथ शादी की थी. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी.

दोनों की शादी और प्रेम कहानी के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खासे चर्चे हुए थे. उनकी शादी में नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे. हालांकि, अंतर धार्मिक शादी होने के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.

हालांकि, 2021 में टीना और अतहर ने अलग होने का फ़ैसला कर लिया. दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक़ लिया था.

टीना डाबी ने साल 2020 में एक ट्वीट किया था जिससे उनकी पहली शादी में अनबन को लेकर अटकलें लगने लगी थीं.

उन्होंने कुछ सूटकेस की तस्वीर डालकर लिखा था, ''आपको ये बैगेज (बोझ) लेकर नहीं चलना चाहिए. आपका अतीत, अपराध बोध, उम्मीदें, दूसरी गलतियां और नकारात्मकता.''

अतहर से तलाक के बाद मार्च 2022 में टीना ने अपनी दूसरी शादी की घोषणा की थी और उसके बाद 22 अप्रैल में उन्होंने प्रदीप गवांडे से शादी की है.

प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े भी हैं. महाराष्ट्र के प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

अतहर और टीना की लव-स्टोरी ने बटोरी थी सुर्खियां

टीना और अतहर की पहली मुलाक़ात मई 2016 में, दिल्ली में एक पुरस्कार समारोह के दौरान हुई थी, जहां दोनों को सम्मानित किया जा रहा था.

आमिर उसी शाम को टीना के घर पर पहुंच गए थे और फिर मुलाकातों के सिलसिले बढ़ते रहे.

टीना ने बीबीसी को बताया था, "हम मई से डेट कर रहे थे और तीन महीने तक मैंने उन्हें रोका, परेशान किया और उसके बाद शादी करने का निर्णय लिया."

अतहर ने बताया, "मैंने तो टीना जैसा स्वीट इंसान कभी नहीं देखा. मैं तो इन्हें देखकर ही फ़िदा हो गया था. मैं अपने आपको बहुत ख़ुशकिस्मत समझता हूं कि टीना मेरी ज़िंदगी में आई."

टीना डाबी दिल्ली से हैं और अतहर आमिर कश्मीर से हैं. अलग धर्म होने की वजह से उनकी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)