कर्नाटक में छात्रों को ‘एयरगन ट्रेनिंग’ देने पर बजरंग दल ने दी सफ़ाई - प्रेस रिव्यू

एयरगन की ट्रेनिंग

इमेज स्रोत, SM Viral

कर्नाटक के कोडागू के एक स्कूल में छात्रों को कथित तौर पर एयरगन चलाने की ट्रेनिंग देने और त्रिशूल बांटने पर बजरंग दल ने सफ़ाई दी है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द टेलीग्राफ़' ने बजरंग दल से बात की है और उसका कहना है कि 'यह कोई हथियारों की ट्रेनिंग नहीं थी और एयरगन से एक भी शॉट फ़ायर नहीं किया गया.'

अख़बार लिखता है कि छात्रों की एयरगन लिए तस्वीरें तब सामने आई हैं जब बीजेपी शासित कर्नाटक राज्य में सरकारी शिक्षण संस्थानों में हिजाब बैन, धर्म-परिवर्तन क़ानून, मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल और हलाल फूड के ख़िलाफ़ संघ परिवार के अभियान जैसे मुद्दे छाए हुए हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें युवा ज़मीन पर लेटे हुए हैं और हाथों में एयरगन लिए शूटिंग की मुद्रा में हैं. बजंरग दल ने असली शूटिंग ट्रेनिंग की बात को ख़ारिज किया है. साथ ही कहा है कि त्रिशूल के सिरों पर धार नहीं थी और वो केवल 'प्रतीकात्मक' थे.

पुलिस का कहना है कि एयरगन को ख़रीदने और इस्तेमाल करने के लिए किसी अनुमति की ज़रूरत नहीं है.

त्रिशूल लिए युवा

इमेज स्रोत, SM Viral

इमेज कैप्शन, सोशल मीडिया पर कैंप की तस्वीरें वायरल हैं

कर्नाटक के पोन्नमपेट के साई शंकर हाई स्कूल में 5 मई से 11 मई के बीच 'शौर्य प्रशिक्षण वर्ग' और 'त्रिशूल दीक्षे' कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

बजरंग दल के राज्य संयोजक रघु सकलेशपुरा ने अख़बार से कहा है कि 'वहां पर कोई हथियार ट्रेनिंग नहीं दी गई और न ही एयरगन से एक भी गोली दागी गई.'

"त्रिशूल जो बांटे गए वो हथियार नहीं थे, वे सिर्फ़ प्रतीकात्मक त्रिशूल हमारे कार्यकर्ताओं को पूजा के कमरे में रखने के लिए थे. हम इन कैंपों को बीते 16 सालों से बिना किसी विवाद के कर्नाटक में आयोजित कर रहे हैं."

जब रघु से पूछा गया कि युवा उन एयरगन्स के साथ क्या कर रहे थे तो रघु ने कहा, "उनको बताया गया था कि एयरगन क्या है और यह कैसे काम करती है और इसके विभिन्न भाग क्या होते हैं."

उन्होंने बताया कि इस कैंप में 116 युवाओं ने भाग लिया था.

तालिबान

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत फिर खोल सकता है काबुल में दूतावास

अफ़ग़ानिस्तान में भारत फिर से अपना दूतावास खोलने की संभावनाओं को तलाश रहा है.

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि सुरक्षा अधिकारियों की टीम फ़रवरी में काबुल में हालात का जायज़ा लेने गई थी.

इस योजना के तहत दूतावास में वरिष्ठ स्तर पर राजनयिक भेजने की योजना नहीं है. ऐसी संभावना है कि दूतावास केवल आपसी संबंधों को बरक़रार रखने के लिए खोला जाएगा जिसमें आगे दूतावास की सेवाएं भी दी जाएंगी.

अख़बार अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि दूतावास खोलने का अर्थ यह नहीं है कि तालिबान शासन को मान्यता दी जा रही है.

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के दो दिन बाद 17 अगस्त 2021 को भारत ने काबुल में अपना दूतावास बंद कर दिया था.

पेट्रोल

इमेज स्रोत, Getty Images

फिर बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीज़ल के दाम

दैनिक जागरण अख़बार लिखता है कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी पर छह अप्रैल से जो ब्रेक लगाया हुआ है उसे वो हटा सकती है.

अख़बार लिखता है कि सरकारी तेल कंपनियों के सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के आधार पर अभी उन्हें पेट्रोल पर 10 रुपये और डीज़ल पर 25 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है. ऐसे में इन दोनों उत्पादों की खुदरा कीमतों में वृद्धि नहीं की गई तो तेल कंपनियों को भारी घाटा उठाना पड़ सकता है.

ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर शुल्कों में कटौती करें तभी आम आदमी को राहत संभव है, नहीं तो जनता पर भारी वृद्धि का एक और बोझ पड़ना तय है.

सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च से लेकर छह अप्रैल, 2022 तक लगातार घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफ़ा किया था.

इस दौरान पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 10-10 रुपये की कुल बढ़ोतरी की गई थी. अभी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 96.67 रुपये प्रति लीटर है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान पर बोले सहयोगी दल

राहुल गांधी के विचारधारा वाले बयान पर कांग्रेस के कई सहयोगी दलों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है.

जनसत्ता अख़बार लिखता है कि झारखंड में कांग्रेस के सहयोगी दल जेएमएम और आरजेडी ने राहुल गांधी के बयान का जवाब दिया है.

दरअसल राहुल गांधी ने पार्टी के चिंतन शिविर में दावा किया था कि क्षेत्रीय राजनीतिक दलों में विचारधारा की कमी है, जिस वजह से वे बीजेपी को नहीं हरा सकती हैं.

इस पर जेएमएम ने कहा, "यह राहुल गांधी का आत्म-मूल्यांकन है और वह अपनी राय के हकदार हैं, लेकिन उन्हें विचारधारा पर टिप्पणी करने का अधिकार किसने दिया? हम बिना किसी विचारधारा के पार्टी कैसे चला सकते हैं?"

झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, "सच यह है कि क्षेत्रीय दल ही हैं जिन पर कांग्रेस चुनाव लड़ने या जीत के लिए निर्भर है, चाहे वह झारखंड में जेएमएम हो या बिहार में आरजेडी."

कांग्रेस के दूसरे सहयोगी आरजेडी ने भी राहुल के बयान को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया.

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर राहुल गांधी को चुनावी नतीजों की जानकारी होती तो उन्हें ऐसे क्षेत्रीय संगठनों द्वारा लाई गई वैचारिक और चुनावी प्रतिबद्धता का एहसास होता, और वे राजनीतिक दलों की क्षमता को लेकर ऐसी बात नहीं करते.

ये भी पढे़ं..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)