BPSC पेपर लीक: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द

बीपीएससी

इमेज स्रोत, ANI

रविवार को आयोजित की गई बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी गई है.

पेपर लीक होने की जांच के लिए बनायी गई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह फ़ैसला लिया गया है.

पटना में मौजूद बीबीसी के सहयोगी पत्रकार विष्णु नारायण ने बताया कि BPSC की PT- 67 की परीक्षा आठ मई को निर्धारित थी और परीक्षा से चंद मिनटों पहले ही प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की ख़बरें आने लगीं जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था.

इस टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था.

लेकिन कमेटी ने 3 घंटे के अंदर ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इसके बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का फ़ैसला लिया है.

बीपीएससी

इमेज स्रोत, ANI

बीपीएससी ने क्या कहा

अब दोबारा यह परीक्षा कब होगी, इसके लिए अभी तारीख़ का एलान नहीं किया गया है.

इसके अलावा डीजीपी बिहार से 'प्रश्न पत्र लीक' मामले की साइबर सेल से जांच कराने का अनुरोध किया गया है.

परीक्षा रद्द होने के सवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि इसके बारे में अभी पता चला. अभी यहीं हैं, तभी पता चला.अभी जाएंगे तो पूछताछ करेंगे.

बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा, "67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक की जांच कर रही तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है. बिहार के डीजीपी से प्रश्न पत्र लीक होने की जांच साइबर सेल से कराने को कहा गया है."

बिहार लोक सेवा आयोग ने व्हॉट्सऐप और टेलीग्राम से प्रश्नपत्र भेजे जाने और फिर इसके बाद इसे कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर होने की सूचनाओं के बाद पेपर लीक होने के मामले की जांच के आदेश दिए.

आयोग के मुताबिक परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होनी थी लेकिन इससे ठीक पहले एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र लीक हो गया.

बीपीएससी

इमेज स्रोत, ANI

पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा

बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले की जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को दिया गया है.

उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है. टीम में कई साईबर एक्सपर्ट्स को शामिल किया गया है.

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि जांच शुरू कर दी गई है. कई तरीके के एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है और चुनौती भरा है और अब विशेष टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

बीपीएससी

इमेज स्रोत, ANI

आरा सेंटर पर हंगामा

इस बीच आरा ज़िले के कुंवर सिंह कॉलेज में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आयोग की परीक्षा के दौरान कुछ छात्र कथित तौर पर फोन का इस्तेमाल करने लगे.

छात्रों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि कुछ छात्र मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे.

विरोध कर रहे एक छात्र ने बताया, "कॉलेज अधिकारियों ने हमें बताया कि हमारी परीक्षा में देर होगी लेकिन कुछ छात्रों को दो कमरे में बिठा कर परीक्षा दिलाने लगे और दरवाजा बंद कर दिया."

इस बारे में भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा, "बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा दे रहे कुछ कैंडिडेट्स को लेकर कुछ समस्या थी. अगर किसी छात्र को कोई दिक्कत आई हो तो वह शिकायत दर्ज करा सकता है. हम सारी शिकायतों को इकट्ठा कर इसे बीपीएससी को भेजें. इसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. हालांकि अभी इस मामले में कोई सटीक सूचना नहीं मिली है."

बिहार लोक सेवा की इस प्रारंभिक परीक्षा में छह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)