वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव को धूमधाम से क्यों मनाने जा रही है बीजेपी?

पटना में जन्मोत्सव की तैयारी

इमेज स्रोत, Niraj Sahay/BBC

    • Author, नीरज सहाय
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिंदी के लिए

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को 1857 विद्रोह के क्रांतिकारी वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर तिरंगा फहराने का विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की है.

सम्राट अशोक की जयंती मनाने के ठीक दो सप्ताह बाद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति को वीर कुंवर सिंह के नाम के सहारे जन-जन के मन में पिरोने का प्रयोग बिहार के भोजपुर ज़िले के दुलौर में किया जा रहा है.

शनिवार को आयोजित होने वाले विजयोत्सव की अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

नवंबर, 1777 को बिहार के भोजपुर ज़िले के जगदीशपुर गाँव में जन्मे वीर कुंवर सिंह का प्रभाव क्षेत्र बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, आज़मगढ़, बलिया, गाज़ीपुर समेत बिहार के शाहाबाद, मगध प्रमंडल, दानापुर और समूचा चंपारण था. इन इलाकों के विभिन्न दलित जातियों और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों के भी वीर कुंवर सिंह ही महानायक थे.

ब्रिटिश इतिहासकार होम्स ने उनके बारे में लिखा है कि "यह गनीमत थी कि युद्ध के समय कुंवर सिंह की उम्र लगभग 80 साल की थी. अगर वह जवान होते तो शायद अंग्रेज़ों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता."

बीर बहादुर

इमेज स्रोत, Niraj Sahay/BBC

वहीं लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा की किताब 'वीर कुंवर सिंह- दी ग्रेट वारियर ऑफ 1857' में इस बात का विस्तार से उल्लेख किया गया है कि "वीर कुंवर सिंह जगदीशपुर रियासत के ऐसे रियासतदार थे जिनकी आर्थिक ताकत कमज़ोर थी, लेकिन सामाजिक ताकत इतनी गहरी और व्यापक थी कि दानापुर विद्रोह के बाद इंग्लैंड में कंपनी सरकार की चूलें हिल गयी थीं. तब दानापुर छावनी में जो दलित जाति के सैनिक थे उसमें से एक भी सैनिक कंपनी सरकार का वफादार नहीं रहा था. दानापुर से लेकर मसौढ़ी तक सैनिक और गरीब- खेतिहर मजदूर 'बाबू साहेब' के कमांडर थे."

ज़ाहिर है विजयोत्सव के बहाने भारतीय जनता पार्टी की नज़र इसी सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टि (विजन) पर है. उनकी स्वीकार्यता को अपनी स्वीकार्यता में तब्दील करना भारतीय जनता पार्टी का पहला उद्देश्य जान पड़ता है.

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल विजयोत्सव के उद्देश्य के बारे में कहते हैं कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आह्वान था कि हम अपने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे. इसी के तहत बिहार में पहले स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मना रहे हैं. कुंवर सिंह पहले राजा थे जिन्होने अंग्रेज़ों को हराकर गद्दी हासिल की. देशभर में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण भारत में नहीं मिलेगा जहाँ अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ाई जीतने के बाद किसी राजा की मृत्यु हुई हो और वह भी अपने राज्य को वापस लेकर. उनकी याद को अविस्मर्णीय बनाने के लिए ही यह आयोजन किया जा रहा है."

राजनीतिक विश्लेषक नरेंद्र पाठक के अनुसार, "कुंवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक थे जिनके साथ वंचित समाज के अछूत कही जाने वाली जातियों, मुसलमान और उच्च जाति के गरीब लोगों का गहरा जुड़ाव था. लोकतांत्रिक तरीके से उन्होंने अपने संगठन के विस्तार और वंचित जातियों में अपना कैडर तैयार करने के उद्देश्य से बाबू कुंवर सिंह जैसे महानायक से बेहतर और कौन हो सकता है. शनिवार को कुंवर सिंह की जयंती समारोह को व्यापक तरीके से मनाने की भाजपा की योजना को मैं इसी परिपेक्ष्य में देखता हूँ."

उधर राज्य के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी का कहना है कि भाजपा को ऐसे आयोजन करने का कोई मौलिक अधिकार ही नहीं है. उनके अनुसार, "1857 के विद्रोह में निःसंदेह उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है. वह दौर धर्मनिरपेक्ष था. उनके साथ दलित समाज के राजवंशी, मुसलमान सभी थे. कुंवर सिंह ने तो मस्जिद का भी निर्माण करवाया था. कुंवर सिंह बिलकुल धर्मनिरपेक्ष छवि के नेता थे. भाजपा किस अधिकार से उनके नाम पर यह कार्यक्रम कर रही है."

"डुमराव महाराज परिवार के लोग किस पार्टी में हैं. वो तो 1857 में कुंवर सिंह के विरोध में अंग्रेज़ों से मिल चुके थे."

बैठक

इमेज स्रोत, Niraj Sahay/BBC

वो कहते हैं कि "बिहार विधान सभा चुनाव और बोचहा विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद से ये लोग कभी सम्राट अशोक तो कभी कुंवर सिंह के नाम पर जातीय गोलबंदी का प्रयास कर रहे हैं. सब वर्ष 2024 में होने वाले संसदीय चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है."

हालाँकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हैं और कहते हैं कि "सेनानियों को जातीय बंधन में नहीं देखा जा सकता. जो भी ऐसा कह रहा है उसे शर्म आनी चाहिए. कुंवर सिंह के बॉडीगार्ड माली और दुसाध जाति के थे. वो सबको साथ लेकर चलते थे. ऐसे व्यक्तित्व को जातीय बंधन में बांधना घृणित है."

"वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव का कहना है कि यह कार्यक्रम चुनाव के पहले से ही तय था. इसलिए चुनाव के संदर्भ में इस आयोजन को देखना कोरी बकवास बात है."

पक्ष-विपक्ष के दावों के बीच इतिहासविद प्रो. पंकज झा का मानना है कि सम्राट अशोक और कुंवर सिंह दोनों भले बिहार के थे, लेकिन दोनों ही राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक हैं. उनके अनुसार, "इन दोनों नायकों की जाति के अलावा इनकी वर्तमान छवि भी अलग-अलग है. सम्राट अशोक का यश उनके साम्य और समावेशी होने में है तो कुंवर सिंह के राष्ट्रवाद में आक्रामक मर्दानगी है. ये इतिहास की बारीकियां हैं जिससे आम लोग बहुत वाकिफ नहीं होते हैं."

"देखना है कि सत्तारूढ़ दल इन किरदारों में कौन से रंग भरती है. वैसे इनके पास सोशल मीडिया और पारंपरिक मीडिया को अपने तरीके से जोत देने की सहूलियत और संसाधन भी हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)