मोहन भागवत के 'अखंड भारत' वाले बयान पर क्या-क्या कह रहे हैं लोग?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का 'अखंड भारत' वाला बयान सुर्खियों में हैं.

भागवत का कहना है, ''15 साल में भारत फिर से 'अखंड भारत' बनेगा और ये सब हम अपनी आंखों से देखेंगे.''

अब मोहन भागवत के इस बयान को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

राजनीतिक पार्टियां तो बयान दे ही रही हैं, सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बहस है.

मोहन भागवत कौन हैं?- कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में इस बयान पर पूछ रही हैं, "भागवत जी कौन हैं? क्या वो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री या जज हैं?"

वो आगे कहती हैं, "भागवत जी अखंड भारत की बात कर रहे हैं, हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहती हूँ कि चीन हमारे घर में घुस कर बैठा है. मोदी जी तो उनका नाम नहीं लेते. आप लेंगे क्या उनका नाम? क्या करेंगे चीन को बाहर निकालने के लिए."

शिवसेना सांसद संजय राउत भागवत के बयान पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि उन्हें ये वादा 15 सालों में नहीं 15 दिन में पूरा कर देना चाहिए.

संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर, श्रीलंका और कंधार तक के इलाक़ों को मिला लेना चाहिए. संजय राउत ने ये भी कहा कि सबसे पहले तो कश्मीरी पंडितों की घर वापसी सबसे पहले होनी चाहिए.

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कहते हैं, "मैं मोहन भागवत साहब को बोलना चाहूँगा कि अखंड भारत की बातें मत बोला करो. चीन भारत के उस इलाक़े पर कब्जा करके बैठा है, जहाँ भारतीय सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है, उसकी बातें करो."

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी मोहन भागवत के बयान की निंदा करते हुए कहते हैं कि आरएसएस लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहा है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में येचुरी ने कहा, "ये अखंड भारत क्या है? वो इस तरह के ज़हर को फैलाकर जी रहे हैं, नफ़रत और उसके परिमाणस्वरूप हिंसा. कृपया बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान को समझाइिए कि ये अखंड भारत क्या है, जिसके बारे में बात हो रही है."

जो रास्ते में आएगा, मिट जाएगा- मोहन भागवत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 15 साल में अखंड भारत बनने के बयान के साथ ही मोहन भागवत ने ये भी कहा कि ज्योतिष के अनुसार 20-25 साल में भारत अखंड भारत होगा.

लेकिन सब मिलकर इस दिशा में कार्य करें तो 10-15 साल में अखंड भारत बन जाएगा. भारत लगातार प्रगति पथ पर बढ़ रहा है और जो इसके रास्ते में आएगा वो मिट जाएगा.

सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?

सोशल मीडिया पर मोहन भागवत के बयान को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं हैं.

कुछ लोग इस बयान को सिरे से ख़ारिज कर रहे हैं, कुछ इसके समर्थन में हैं तो कुछ बयान पर चुटकी भी लेते नजर आ रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष लिखते हैं, "15 साल में अफ़ग़ानिस्तान,पाकिस्तान,बांग्लादेश भारत में होंगे. देश में मुस्लिमों की आबादी हो जायेगी 62 करोड़ जिसमें तालिबान भी होगा और पाकिस्तान के सारे आतंकवादी. वाट एन आइडिया सरजी."

इसी तरह एक ट्विटर यूजर ने 'अखंड भारत' में हिंदू-मुस्लिम की जनसंख्या को लेकर कटाक्ष किया है.

कॉपीः अभय कुमार सिंह

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)