HDFC BANK में एचडीएफसी का विलय: भारत के कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े सौदों में एक

इमेज स्रोत, REUTERS/Shailesh Andrade
- Author, आलोक जोशी
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, आर्थिक मामलों के जानकार
देश का सबसे बड़ा बैंक अब और बड़ा हो रहा है. इतना बड़ा कि उसकी शुरुआत करनेवाली पैरेंट कंपनी भी अब इसी बैंक में समाने जा रही है.
घर के लिए कर्ज़ यानी होम लोन देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी अब अपनी ही एक सहयोगी कंपनी एचडीएफसी बैंक में विलीन होने जा रही है.
दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस विलय को मंजूरी दे दी है और एचडीएफसी के हर शेयर होल्डर को उनके 25 शेयरों पर एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. ये भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े ऐसे सौदों में एक है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि विलय के बाद एचडीएफसी बैंक टीसीएस को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी.
दोनों ही कंपनियों की तरफ़ से इस विलय का एलान सुबह शेयर बाज़ार खुलने के पहले आया और बाज़ार ने खुलते ही इस सौदे को जबर्दस्त सलामी दी.
शायद ये पहला मौका था जब दोनों ही कंपनियों के शेयरों में एक साथ तेरह चौदह परसेंट तक का उछाल देखने को मिला.

इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi
एचडीएफसी की शुरुआत
इन्हीं की तेजी का असर था कि पूरा बाज़ार जश्न के मूड में दिखाई दिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुए हैं.
उछाल की वजह भी साफ़ है. एचडीएफसी यानी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ही एचडीएफसी बैंक की प्रोमोटर कंपनी है और उसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर भी.
अब एचडीएफसी के पास एचडीएफसी बैंक के जितने भी शेयर हैं वो सब खत्म हो जाएंगे. समूह के चेयरमैने दीपक पारेख ने साफ कहा भी है कि अब इस कंपनी का कोई प्रमोटर नहीं होगा, ये पूरी तरह से पब्लिक कंपनी बन जाएगी.
यानी इसके शेयर होल्डर ही इसके मालिक होंगे. एचडीएफसी की स्थापना आईसीआईसीआई ने की थी. ताकि देश में ज़्यादा से ज़्यादा लोग कर्ज़ लेकर घर खरीद सकें और होम लोन का एक बड़ा और व्यवस्थित कारोबार शुरू हो सके.
आईसीआईसीआई भी देश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के इरादे से फोर्ड फाउंडेशन से मिले अनुदान से बनाया गया था.
लेकिन नब्बे के दशक में जब रिज़र्व बैंक ने नए बैंकों के लाइसेंस दिए तो इन दोनों ही कंपनियों ने एक-एक बैंक शुरू करने की अर्जी दी और उसके साथ ही इन दोनों के अपने बैंक शुरू हो गए.

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images
निवेशकों के बीच भी इसका खासा नाम
मगर कुछ ही साल बाद 2002 में आईसीआईसीआई ने खुद को अपने बैंक के साथ विलय करने का फैसला किया. तब इस फैसले पर बहुत से सवाल उठे थे क्योंकि बैंक का आकार मूल कंपनी के आकार का करीब एक तिहाई ही था.
फिर भी तर्क साफ था. बैंक के पास बैंकिंग लाइसेंस था और दोनों कंपनियां मिलकर बड़े उद्योगों से लेकर आम रिटेल ग्राहक तक के बीच बेहतर तरीके से पकड़ बना सकती थीं.
इसका नतीजा क्या हुआ वो तो सामने है. लेकिन एचडीएफसी कंपनियों के विलय के समय अब वैसा कोई सवाल खड़ा नहीं हो सकता. क्योंकि एचडीएफसी बैंक कई मायनों में अपनी पैरेंट कंपनी को पहले ही पीछे छोड़ चुका है.
लगातार 25 परसेंट से ऊपर की सालाना ग्रोथ दिखाकर ये न सिर्फ़ देश का सबसे बड़ा बैंक बन चुका है बल्कि निवेशकों के बीच भी इसका खासा नाम है क्योंकि जिसने इस बैंक में पैसा लगाया उसने जमकर कमाया है.
कमाई के मामले में या तेज़ी से बढ़ने के मामले में एचडीएफसी भी किसी से कम नहीं है. बल्कि बहुत से निवेश सलाहकार तो वर्षों से दोनों के बीच में एचडीएफसी को ही बेहतर निवेश बताते रहे हैं.
वजह ये है कि एचडीएफसी अपने कारोबार से जो कमाई करती है उसके अलावा एचडीएफसी बैंक में करीब 26 परसेंट की हिस्सेदारी भी उसकी कमाई का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. यानी बैंक की तरक्की में भी उसे मोटा हिस्सा मिलता रहा है.

इमेज स्रोत, Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket/Getty Images
रिजर्व बैंक ने बदले थे नियम
बाज़ार में बहुत से जानकार काफी समय से अटकलें लगा रहे थे या इस बात की पैरवी कर रहे थे कि इन दोनों कंपनियों का एक हो जाना इनके लिए फायदेमंद होगा.
वजह ये है कि बैंक को अपने करेंट और बचत खातों के रास्ते काफी कम ब्याज पर बहुत सी ऐसी रकम मिलती है जिसे अगर होम लोन बांटने के लिए इस्तेमाल किया जाए तो खासा मुनाफे का सौदा है.
एचडीएफसी बैंक अभी तक होम लोन नहीं देता था, वो इस काम के लिए अपने ग्राहकों को एचडीएफसी के पास भेज देता था यानी एक एजेंट की तरह काम कर रहा था.
पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने बैंकों और नॉन बैंकिंग कंपनियों के लिए एनपीए के नियमों में कुछ फेरबदल किए हैं जिनके बाद इन दोनों के खाते रखने के तौर तरीकों यानी एकाउंटिंग नियमों में खास फर्क नहीं रह गया है.
एचडीएफसी बैंक को 26 साल तक लगातार सालाना 26 परसेंट की रफ्तार से बढ़ाने और देश में बैंकिंग के शिखर तक पहुंचाने वाले आदित्य पुरी के रिटायरमेंट के बाद से लगातार बैंक के कारोबार और उसके भविष्य पर सवाल उठाए जा रहे थे.
लेकिन इस फैसले ने उन सारे सवालों का जवाब दे दिया है.

इमेज स्रोत, Mayank Makhija/NurPhoto via Getty Images
विलय के बाद समस्या
आज की ज़ोरदार तेज़ी के बावजूद बाज़ार के जानकारों को एक समस्या दिख गई है. विलय से पहले निफ्टी में एचडीएफसी बैंक का हिस्सा 8.5 परसेंट के ऊपर और एचडीएफसी का हिस्सा 6 परसेंट से कुछ ही कम था.
दोनों मिलाकर 14 परसेंट से कुछ ऊपर हो जाते हैं. अब सेबी ने म्यूचुअल फंडों पर पाबंदी लगा रखी है कि किसी एक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10 परसेंट से ऊपर नहीं होनी चाहिए.
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि बहुत से फंडों को ये शेयर बेचने पड़ेंगे.
लेकिन दूसरी तरफ एचडीएफसी के पास एचडीएफसी बैंक के जो 26 परसेंट के लगभग शेयर हैं अब वो खत्म हो जाएंगे और एचडीएफसी के शेयरधारकों को हर पच्चीस शेयर पर बैंक के बयालीस शेयर मिलेंगे.
नतीजा ये होगा कि एचडीएफसी के शेयरधारक अब बैंक में करीब 41 परसेंट के हिस्सेदार होंगे. इससे म्यूचुअल फंडों का गणित भी बदल सकता है.
विदेशी निवेश की सीमा
इसके साथ ही किसी एक शेयर में विदेशी निवेश की जो सीमा लगी हुई है उसमें भी विदेशी संस्थानों के लिए कुछ और खरीद की गुंजाइश निकलेगी यानी विदेशी निवेशकों की खरीदारी से शेयर बढ़ने के आसार दिखते हैं.
लेकिन शेयर बाज़ार से अलग हटकर देखें तो इतना बड़ा एक बैंक खड़ा हो जाना बैंक के ग्राहकों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है और मुकाबले में खड़े बैंकों और हाउसिंग लोन कंपनियों के लिए भी.
विलय के पहले ही एचडीएफसी बैंक के पास देश में सबसे ज्यादा ऑफिस थे, लेकिन कर्मचारियों की गिनती स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से कम. और सरकारी बैंक भी मुकाबले में कमजोर पड़ते दिखेंगे.
यानी अब ग्राहकों के साथ साथ सरकारी बैंक कर्मचारियों की भी फिक्र बढ़ने का वक्त है और भारत सरकार की भी.
ये बात काफी समय से चल रही है कि तमाम छोटे सरकारी बैंकों को मिलाकर एक किया जाए और ज़्यादा से ज़्यादा चार बड़े सरकारी बैंक रखे जाएं जो बाज़ार में प्राइवेट बैंकों को टक्कर दे सकें.
कर्मचारियों का भविष्य
लेकिन अब इस पर तेज़ी से कदम बढ़ाने का वक्त आ गया है. खासकर इसलिए कि अभी तो एचडीएफसी के इस फैसले को सीसीआई की मंजूरी भी मिलनी है और उसके बाद बैंक को अपने अंदरूनी मसले भी सुलझाने होंगे.
एचडीएफसी के साथ ही उसकी तमाम सहयोगी कंपनियां भी अब एचडीएफसी बैंक का हिस्सा बन जाएंगी.
इन सबके आला अफसरों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों तक के भविष्य का खाका बनाना है और उन्हें समझाना है.
यह भी कहा जा रहा है कि अब तक दोनों कंपनियां बाज़ार की ज़रूरतों के हिसाब से तेज़ी से फैसले लिया करती थीं लेकिन अब शायद उनका बड़ा आकार तेज़ी से फैसले करने और उन्हें अमल में लाना मुश्किल बना दे.
उम्मीद करनी चाहिए कि यह भीमकाय बैंक अपनी मुश्किलों से पार पाने का रास्ता तेज़ी से निकालेगा, लेकिन इसका मतलब यह भी साफ है कि उनका मुकाबला जिन बैंकों और कंपनियों से है उनके पास भी तैयारी के लिए बहुत वक्त नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)




















