केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, बीजेपी ने क्या जवाब दिया

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने घर पर कथित हमले के बाद कहा है कि ''दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और देश की सत्ताधारी पार्टी ऐसे राजधानी के अंदर इस तरह की गुंडागर्दी करेगी तो युवाओं में क्या संदेश जाता है.''

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया था.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इस दौरान सीएम केजरीवाल के घर पर हमला भी किया गया.

गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान जब केजरीवाल से बुधवार के घटनाक्रम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी और देश की सत्ताधारी पार्टी गुंडागर्दी कर रही है.

केजरीवाल ने कहा, "केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं है, मैं बहुत छोटा आदमी हूं, इस देश का आम नागरिक हूं, देश के लिए मेरी जान भी हाज़िर है, लेकिन मुझे लगता है कि इस तरह की गुंडागर्डी से देश आगे नहीं बढ़ने वाला है. हमें अगर देश को आगे ले जाना है, 21वीं सदी का भारत बनाना है. प्यार और मोहब्बत से सब लोग मिलकर काम करेंगे तब ही देश आगे बढ़ेगा."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

केजरीवाल के आरोप पर बीजेपी का जवाब

केजरीवाल ने कहा, "75 साल ख़राब कर दिए हमने देश के, गंदी राजनीति करके, आपस में लड़कर-झगड़कर, मारपीट करके, गुंडागर्दी करके, अब अगर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और देश की सत्ताधारी पार्टी, अगर देश की राजधानी के अंदर ऐसे गुंडागर्दी करेगी तो युवाओं को क्या संदेश जाएगा, देश का एक आम युवा तो यही सोचेगा कि यही सही होता होगा. ये गंदा संदेश जाता है, इस तरह से देश की तरक़्क़ी नहीं हो सकती है."

केजरीवाल के बयान पर जवाब देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने एक ट्वीट में कहा, "जनसंहार का मज़ाक बनाने वाले प्रिय केजरीवाल, यहां गुंडागर्दी की कुछ तस्वीरें हैं, हालांकि पत्थर फेंकने वालों ने आप की टोपी पहन रखी है. अपनी एसआईटी से इसकी जांच करने के लिए कहो अगर इस घटना को कवर करने वाले फ़ोटोग्राफर भी 'सब मिले हुए हैं जी'."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

वहीं बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा, "केजरीवाल जिन्होंने करियर ही प्रदर्शन करके बनाया है एक बदतमीज़ बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं क्योंकि कोई उनसे बेहतर खेल रहा है. पैसे देकर किए गए प्रोपेगैंडा, हल्के साक्षात्कारों के बावजूद वो अपने ऊपर लगे जनसंहार आलोचक के टैग को हटा नहीं पा रहे हैं, इसलिए खिसिया रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

इससे पहले बुधवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ''बीजेपी केजरीवाल की हत्या करना चाहती है.''

सिसोदिया ने कहा, "पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत और भारतीय जनता पार्टी को मिली ज़ीरो सीट के बाद बीजेपी इस हरकत पर उतर आई है कि अब अरविंद केजरीवाल जी की हत्या करवाना चाहती है. वो अरविंद केजरीवाल जी को मारना चाहती है. आज पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचाए गए. उनके घर के सीसीटीवी तोड़े गए. सिक्योरिटी के बैरियर तोड़े गए और सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ."

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' पर केजरीवाल की टिप्पणी का विरोध कर रहे थे.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

कश्मीर फ़ाइल्स पर केजरीवाल का बयान

आम आदमी पार्टी ने एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ की और भीतर घुसने की कोशिश की.

वहीं दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया है कि केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन करने पहुंचे क़रीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था, "कह रहे हैं कश्मीर फ़ाइल्स टैक्स फ़्री करो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ़्री हो जाएगी. टैक्स फ़्री क्यों करा रहे हो, इतना ही तुमको शौक़ है तो विवेक अग्निहोत्री को कह दो यूट्यूब पर डाल देगा, सभी लोग एक ही दिन के अंदर फ़िल्म को देख लेंगे."

दिल्ली की विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा था, "कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया. आंखें खोलो कि तुम लोग कर क्या रहे हो. वो कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और तुम पोस्टर लगाते रह गए."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

बीजेपी का आरोप क्या है

बीजेपी और हिंदूवादी संगठन केजरीवाल के इस बयान को हिंदुओं के ख़िलाफ़ बताकर उनका विरोध कर रहे हैं. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के दर्द और पीड़ा का मज़ाक बनाया है.

बुधवार को केजरीवाल के इसी बयान के ख़िलाफ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को अरविंद केजरीवाल के घर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. युवा मोर्चा के मुताबिक़ ये प्रदर्शन फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' पर केजरीवाल के बयान के विरोध में था.

केजरीवाल की हत्या की कोशिश के आरोप को ख़ारिज करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ऐसे आरोप लगाकर 'विक्टिम कार्ड' आज़मा रही है. भारतीय युवा मोर्चा के प्रमुख और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और आम आदमी पार्टी के आरोपों को ख़ारिज किया.

तेजस्वी सूर्या ने एक ट्वीट करके कहा कि केजरीवाल को अपने बयान के लिए माफ़ी मांगनी होगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने #KejriwalMaafiMaango के साथ ट्विटर और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी बात रखी.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

वहीं सोशल मीडिया पर सक्रिय भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था, लेकिन किसी तरह की गुंडागर्दी या तोड़फोड़ नहीं की.

बग्गा ने कहा था, "हमें पुलिस ने रोक दिया था. तेजस्वी सूर्या समेत हमारे 20-25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया."

वहीं बुधवार को हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका में विशेष जांच दल के ज़रिए घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

उधर, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने घटना पर व्यंग्य करते हुए कहा है, "भगवा गुंडों को निश्चित तौर पर उनके कपड़ों और गमछों से पहचाना जा सकता है."

प्रशांत भूषण ने एक अख़बार की कटिंग भी शेयर की जिसमें केजरीवाल के घर पर उपद्रव करने वाले प्रदर्शनकारी एक बस की छत पर सवार दिख रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

क्या है विवाद?

अनुपम खैर

इमेज स्रोत, @ANUPAMPKHER

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मौजूदा विवाद कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर बनी विवादित फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को लेकर शुरू हुआ है.

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' बॉक्स ऑफ़िस पर ऐतिहासिक कमाई कर रही है. फ़िल्म ने अब तक दो सौ करोड़ रुपए से अधिक कमा लिए हैं.

बीजेपी शासित कई राज्यों ने फ़िल्म को टैक्स फ़्री किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फ़िल्म को देखा है और सराहा है. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से फ़िल्म को देखने की अपील भी की है.

इस पर टिप्पणी करते हुए और सदन में बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "हम आपसे झूठी फ़िल्मों के पोस्टर नहीं लगवाएंगे. जो भी करना हो, कम से कम यार ये फ़िल्मों का प्रोमोशन तो करना बंद करो, आप राजनीति में कुछ करने आए थे, कहां झूठी फ़िल्मों के पोस्टर लगा रहे हो."

फ़िल्म पर सवाल उठाने के बाद से ही केजरीवाल बीजेपी और सहयोगी संगठनों के निशाने पर हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया था, "क्योंकि कश्मीर फ़ाइल्स हिंदुओं के नरसंहार की दास्तान दिखा रही है, इसलिए इस अर्बन नक्सल के पेट में दर्द हो रहा है."

यहीं से शुरू हुआ विवाद केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन तक पहुंच गया. अब आम आदमी पार्टी मामले को अदालत में ले गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)