नीतीश कुमार को मुक्का मारने की कोशिश, युवक पुलिस हिरासत में

इमेज स्रोत, ANI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को पटना के निकट एक युवक ने अचानक हमला किया. इस हमले में नीतीश को कोई चोट नहीं आई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एजेंसी को सूत्रों ने बताया है कि ये घटना बख़्तियारपुर में हुई जहां नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे थे.
नीतीश कुमार ने अपना बचपन बख़्तियारपुर में बिताया है.
रिपोर्टों के मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब नीतीश कुमार इलाक़े के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को श्रद्धांजलि दे रहे थे.
मौके की सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखाई दे रहा है जो 20 से 30 साल आयु वर्ग के बीच का है.
युवक पीछे से आकर नीतीश कुमार पर हमला करता दिखता है.
जैसे ही वो हाथ चलाता है, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
टी-शर्ट और ट्राउज़र पहने इस हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत काबू में कर लिया. बाद में इस युवक को पुलिस को सौंप दिया गया.
एक अन्य वीडियो में पुलिसकर्मी हमलावर को खींचकर बाहर ले जाते दिख रहे हैं. पुलिसवाले कह रहे हैं कि वो पागल है.
हमलावर को थाने ले जाया गया है. हालांकि अभी उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













