You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी का इंटरव्यू : यूपी पर ज़ोर, जानिए 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूपी में जनता एक बार फिर बीजेपी गठबंधन को जिताएगी.
पीएम ने कहा,'' बीजेपी गठबंधन यूपी में 2014 में जीती और फिर 2017 और 2019 में भी जीत मिली. यूपी ने उस पुरानी थ्योरी को खारिज कर दिया जो कहती है कि यहां एक बार जीतने वाला अपनी सफलता की कहानी दूसरी बार नहीं दोहराता.''
उन्होंने कहा, '' मुझे उम्मीद है कि यूपी की जनता हमारा काम देख कर 2022 में भी हमें गले लगाएगी.''
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए गए एक घंटे दस मिनट के लंबे इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यूपी चुनाव से लेकर वंशवादी राजनीति और केंद्र-राज्य संबंधों पर भी बात की.
उन्होंने विपक्षी दलों पर प्रहार किया और कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है. यह जोड़ने में विश्वास करती है तोड़ने में नहीं. पीएम मुद्दों ने किन-किन सवालों के जवाब में क्या-क्या कहा, पढ़ें.
1- समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार
- ''दो लड़कों का यह खेल हम पहले भी देख चुके हैं. उनका अहंकार इतना बढ़ गया था कि उन्होंने ''गुजरात के दो गधे'' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. लेकिन यूपी ने उन्हें सबक सिखा दिया. दूसरी बार इन दो लड़कों के साथ ''बुआ जी'' भी मिल गईं. फिर भी वे नाकाम रहे.''
- ''कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार संप्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा. देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वो कांग्रेस है. इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे.''
2- राहुल गांधी पर निशाना
- '' जो संसद में रहते ही नहीं, गायब रहते हैं उस व्यक्ति को मैं कैसे जवाब दूं. जो सुनते ही नहीं , सदन में बैठते नहीं हैं उनकी टिप्पणी पर क्या जवाब दूं.''
राहुल गांधी बजट सत्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सरकार पर जोरदार हमले किए थे. पीएम इसी से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे.
3- पांच राज्यों में बीजेपी की लहर
- ''बीजेपी हमेशा लोगों की सेवा में लगी रही है. सरकार में रहते हुए हम सबका साथ, सबका विकास की भावना से काम करते है. मुझे फिलहाल पांचों राज्यों में बीजेपी के पक्ष में जबरदस्त लहर दिख रही है. हमें सभी जगह बहुमत मिलेगा.हमें इन सभी राज्यों में जनता की सेवा का मौका मिलेगा.जहां भी बीजेपी को स्थिर होकर काम करने के मौका दिया गया है, वहां आपने पाया होगा कि लहर सत्ता पक्ष में रही है. लहर सत्ता विरोधी नहीं हुई. अगर बीजेपी सरकार ने चलाई है तो जीती भी वही है.''
4- लखीमपुरी खीरी मामला
- ''सुप्रीम कोर्ट इस घटना की जांच के लिए जो भी कमेटी बनाना चाहे या अपने जिस भी जज से इसकी जांच कराना चाहे. राज्य सरकार राजी है. उसने इसकी सहमति दे दी है. उन्होंने विपक्ष के इस आरोप का जवाब दिया कि बीजेपी में जो भी शामिल होता है उसके पाप धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले बहन-बेटियों का बाहर निकलना मुहाल था. लेकिन अब तो यह स्थिति है कि गुंडे खुद हाथ जोड़ कर जेल जा रहे हैं.''
5- संसद में नेहरू के ज़िक्र पर जवाब
- '' मैंने किसी के दादा या पिता के खिलाफ कुछ नहीं कहा. मैंने वही कहा, जो एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था. यह जानने के अधिकार देश को है. वे कहते हैं हम नेहरू जी का नाम नहीं लेते. लेकिन जब हम उनका नाम लेते हैं तो उनको दिक्कत हो जाती है. मुझे उनका यह डर समझ नहीं आता है. मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा. मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है. मैंने बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है.''
6- किसानों के लाभ के लिए क़ानून
- ''मैं किसानों का दिल जीतने के लिए आया हूं. और मैंने ऐसा भी किया है. मैं छोटे किसानों की पीड़ा को समझता हूं. मैंने कहा था कृषि क़ानून किसानों के लाभ के लिए लागू किए गए थे लेकिन राष्ट्रीय हित में उसे वापस लिया गया. बहरहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है. लिहाज़ा मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. हमें इस पर थोड़ा इंतज़ार करना होगा.''
7- चुनावी ध्रुवीकरण के सवाल पर
- ''हम टिकट बंटवारे के समय यह देखते हैं और इस बात की चर्चा करते हैं कि किस समुदाय का कितना वोट प्रतिशत है, इस नजरिये को बदलने की ज़रूरत है. हम सबका साथ, सबके विकास के सिद्धांत पर चलना चाहते हैं. देश को आगे ले जाने के लिए एकता की ज़रूरी है. ''
8- पंजाब में सबसे भरोसेमंद बीजेपी
- ''आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में ज़बरदस्त पहुंच है.''
9- राज्यों को प्राथमिकता
- ''बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो कहती है कि देश के विकास के लिए हमें स्थानीय विविधता पर ध्यान देना जरूरी है. पहले विदेशी नेताओं के दौरे सिर्फ दिल्ली तक होते थे. मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया. फ्रांस के राष्ट्रपति को यूपी ले गया. जर्मन चासंलर को कर्नाटक ले गया. देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है. यूएन में तमिल में बोलता हूं, दुनिया को गर्व होता है कि भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है. ''
10- सरकार का दायित्व
- ''सरकार का काम बिजनेस करना नहीं है. यह काम कारोबारी जगत ही करेगा. सरकार का काम गरीबों के लिए भोजन, उनके लिए घर और शौचालय बनाना है. उन्हें साफ पानी मुहैया कराना और स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार काम है. छोटे किसानों के बारे में सोचना मेरी सरकार की प्राथमिकता है. ये सारे दायित्व सरकार के हैं. ''
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद दिलाया पंडित नेहरू का भाषण, कांग्रेस पर किया तीखा पलटवार
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)