You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या बताता है उनका चुनावी हलफ़नामा?
- Author, अनंत झणाणे
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर शहर से नामांकन का पर्चा भर दिया.
इस पर्चे के साथ दाख़िल किए गए हलफ़नामे के मुताबिक़, योगी आदित्यनाथ की मौजूदा सालाना आय क़रीब 13 लाख रुपये है, जबकि 2016-17 में यह 8.4 लाख रुपये थी.
अगले साल यानी 2017-18 में उनकी आय बढ़कर 14,38,670 रुपये हो गई, जबकि 2019-20 में उनकी आमदनी 15.69 लाख रुपये हो गई.
मालूम हो कि चुनाव के लिए नामांकन करते वक़्त हर प्रत्याशी को अपनी आय, चल-अचल संपत्ति, और आपराधिक मामलों की जानकारी चुनाव आयोग को देना होता है. ये सूचनाएं सार्वजनिक तौर पर चुनाव आयोग के ऐप KYC-EC पर भी उपलब्ध होती है.
योगी के ख़िलाफ़ नहीं है कोई आपराधिक मामला
हलफ़नामे में योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की है की उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं है और ना ही किसी मामले में उन्हें दोषसिद्ध किया गया है.
2014 के गोरखपुर लोक सभा चुनाव से जुड़े नामांकन के हलफ़नामे के मुताबिक़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ पांच आपराधिक मामले थे. इसमें से तीन महराजगंज के थे. जिसमें एक मामले में उनके विरूद्ध दंगा भड़काने, हत्या का प्रयास और भड़काऊ भाषण का आरोप था.
महराजगंज में एक और केस दर्ज था जिसमे उनके खिलाफ दंगा भड़काने और भड़काऊ भाषण देने के अलावा हत्या का मुक़दमा भी था.
महराजगंज में दर्ज तीसरे मुक़दमे में भी हत्या के प्रयास का आरोप लगा था.
योगी आदित्यनाथ के विरूद्ध दो आपराधिक मामले गोरखपुर में भी दर्ज थे. इनमें उनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था.
शुक्रवार को दाख़िल हुए हलफ़नामे के अनुसार यह सभी मामले ख़त्म हो चुके हैं.
क्या है योगी की चल संपत्ति का ब्यौरा?
योगी आदित्यनाथ के पास एक लाख रुपये नक़दी है.
दिल्ली के संसद मार्ग स्टेट बैंक के उनके खाते में 25 लाख 99 हज़ार जमा हैं, जबकि गोरखपुर में पंजाब नेशनल बैंक के खाते में चार लाख 32 हज़ार रुपये हैं.
दिल्ली में स्टेट बैंक में तीन एफडी हैं जिनकी वैल्यू आठ लाख 37 हज़ार है. गोरखपुर में पंजाब नेशनल बैंक में चार एफडी हैं जिनकी वैल्यू सात लाख 12 हज़ार है रुपये है. गोरखपुर में स्टेट बैंक के खाते में 7,900 रुपये जमा हैं. लखनऊ में स्टेट बैंक में 67 लाख 85 हज़ार रुपये जमा हैं. दिल्ली के संसद मार्ग के डाकघर खाते में 35 लाख 24 हज़ार रूपये जमा हैं. गोरखपुर के डाकघर खाते में 2 लाख 33 हज़ार जमा हैं.
योगी आदित्यनाथ कान में 20 ग्राम सोने का कुंडल पहनते हैं जिसकी कीमत 49,000 रुपये है. उनके पास सोने की चेन वाली रुद्राक्ष की माला है जिसकी कीमत 20 हज़ार रुपये है. और वो 12,000 रुपये के सैमसंग के फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं.
क्या योगी के पास हैं असलहा?
हलफ़नामे के मुताबिक़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास एक रिवाल्वर है जिसकी कीमत एक लाख रुपये है.
मुख्यमंत्री के पास 80 हज़ार रुपये की एक राइफल भी है. सभी चल अचल संपत्ति जुड़ कर एक करोड़ 54 लाख 94 हज़ार रुपये की बताई गई है.
योगी आदित्यनाथ के पास न तो कोई कृषि या कमर्शियल प्रॉपर्टी है और ना ही कोई देनदारियां हैं.
शिक्षा में योगी आदित्यनाथ ने 1992 में पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)