73वें गणतंत्र दिवस की झलकियां

बुधवार को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहा है. हर बार से अलग इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में कुछ नए बदलावों के साथ मनाया जा रहा है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले इंडिया गेट के पास बने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.

उसके बाद उन्होंने देश की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों समेत देश के रक्षा मंत्री से भेंट की और उनका अभिवादन किया.

इसके बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफ़िला राजपथ पहुंचा, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का अभिवादन किया.

आज़ादी के 75वें साल में हो रहे इस बार के गणतंत्र दिवस में कई बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मना रही है, लिहाज़ा इस गणतंत्र दिवस को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

सबसे बड़ा बदलाव तो ये हुआ है कि इस बार से अब हर साल गणतंत्र दिवस का आयोजन आठ दिनों तक चलेगा.

साथ ही इस बार परेड सवेरे 10 बजे की बजाय 10.30 बजे शुरू हुई. जिसमें देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित राज्यों के साथ 9 मंत्रालयों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

गणतंत्र दिवस परेड की पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी थी. यह दुनिया की एकमात्र सेवारत सक्रिय हॉर्स कैवेलरी रेजिमेंट है.

दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भी भाग लिया.

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते ने भाग लिया.

परेड में मेघालय की झांकी.

परेड में गुजरात की झांकी.

गोवा की झांकी.

हरियाणा की झांकी.

पंजाब की झांकी.

सीमा भवानी मोटर साइकिल टीम की सदस्यों ने राजपथ पर शानदार कारनामे दिखाए.

भारतीय वायुसेना की टुकड़ी के साथ रफ़ाएल लड़ाकू विमान की पहली महिला फ़ाइटर पायलट, फ्लाइट लेफ़्टिनेंट शिवांगी सिंह भी परेड में शामिल हुईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)