ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को जानिए, हेलिकॉप्टर क्रैश में बचने वाले एकमात्र

इमेज स्रोत, ANI
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सेना के हेलिकाफ्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में केवल एक शख़्स ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह जीवित हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, उनके लिए 48 घंटे अहम बताए गए हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी के देवरिया ज़िले के रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गाँव के रहने वाले हैं. जब इनके घायल होने की सूचना गाँव और घर पर पहुँची तो लोगों ने उनकी सलामती के लिए प्रार्थना शुरू कर दी. वरुण सिंह के चाचा अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं. उन्होंने वरुण सिंह की ताज़ा स्थिति के बारे में बताया, "बुधवार की रात उनके कुछ बड़े ऑपरेशन हुए हैं और अब आईसीयू में शिफ्ट किए गए हैं. डॉक्टरों ने बताया है कि 48 घंटे बेहद अहम हैं."ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कृष्ण प्रताप सिंह भारतीय सेना में कर्नल से रिटायर हुए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कृष्ण प्रताप सिंह के बड़े भाई दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वरुण सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके पिता सेना में तैनात थे इसलिए वो जहाँ-जहाँ तैनात थे, उनकी शिक्षा वहाँ-वहाँ हुई.वर्तमान में कैप्टन वरुण के माता-पिता भोपाल में रह रहे हैं जबकि कैप्टन वरुण की वर्तमान तैनाती वेलिंगटन, तमिलनाडु में है, जहाँ वे अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रह रहे हैं. दिनेश प्रताप सिंह बताते हैं कि उनके भतीजे वरुण प्रताप सिंह ने 2020 में एयरफ़ोर्स के नए लड़ाकू विमान एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट को गड़बड़ी होने के बाद आपातकालीन परिस्थितियों में बिना किसी इंजरी के सकुशल उतारा था और इसके चलते ही इस साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में सीडीएस जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने अपने बयान में वरुण सिंह के बारे में भी बताया. रक्षा मंत्री ने कहा कि वरुण सिंह की हालत नाजुक है लेकिन अभी स्थिर है. राजनाथ सिंह ने कहा कि वरुण को बचाने के लिए सभी तरह की मदद और इलाज मुहैया कराया जा रहा है.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह सुलुर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आगवानी में गए थे और साथ वेलिंगटन आ रहे थे. तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ़ कॉलेज के कैडेट को जनरल रावत संबोधित करने वाले थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है, ''कल दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए माँ भारती के वीर सपूत, जनपद देवरिया निवासी, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन श्री वरुण सिंह जी की जीवटता और साहस को नमन. प्रभु श्री राम से श्री वरुण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.''
(इनपुट - देवरिया से स्थानीय पत्रकार विनोद के साथ अनंत झणाणे)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












