दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, एक गैंगस्टर और दो हमलावरों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर गोलीबारी की एक घटना हुई है जिसमें एक गैंगस्टर और दो अपराधी मारे गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ गोलीबारी में जो गैंगस्टर मारा गया है उसका नाम जितेंद्र मान गोगी है.
गोगी पर गोली चलने के बाद क्रॉस सुरक्षाकर्मियों की फायरिंग में दो हमलावरों की मौत हो गई है. इन दोनों की मौके़ पर ही मौत हो गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हमलावर वकीलों की पोषाक पहनकर आए थे. इस घटना में एक महिला वकील समेत तीन व्यक्ति घायल हुए हैं.
रोहिणी कोर्ट में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया, "बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा वकीलों को यूनीक आईडी दिए जाने चाहिए ताकि कोर्ट में एंट्री पर ही सभी की चैकिंग की जा सके."

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "जब उसे (रोहिणी) कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया जाया गया तो दो अपराधियों ने गैंगस्टर (जितेंद्र मान) 'गोगी' पर गोलियां चला दीं. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गए. उनमें से एक के सिर पर 50 हज़ार रुपये का इनाम था."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









