You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक से बर्बरता, गाड़ी में बांधकर घसीटा, मौत
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
मध्य प्रदेश के नीमच में एक आदिवासी युवक को मामूली विवाद में पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर उसके बाद उसे पिकअप से बांध कर दूर तक घसीटा गया.
बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है लेकिन घटना का वीडियो 28 अगस्त को सामने आया.
इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. दो मुख्य अभियुक्त समेत दो अन्य को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
दूसरे अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक़, ''आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील कुछ लोगों के साथ अपने गाँव जा रहे थे. तभी उनकी बाइक गुर्जर समाज के एक व्यक्ति से टकरा गई. इस पर क्षेत्र के दबंग गुर्जर समाज के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने कन्हैया लाल को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें पिकअप वाहन से बांधकर घसीटा गया.''
इस दौरान उनमें से एक व्यक्ति इस पूरी घटना का वीडियो भी बना रहा था.
नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया, "घटना सिंगोली थाने की है. अभी आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. चार लोग गिरफ़्तार किये जा चुके हैं. बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा." पुलिस ने पिकअप अपने कब्ज़े में ले ली है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिवासी युवक उन लोगों से लगातार माफ़ी मांग रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार पीट रहे हैं.
कन्हैया लाल को मारने और घसीटने के बाद गुर्जर समाज के ही लोगों ने पुलिस को फ़ोन करके बताया कि उन्होंने एक चोर पकड़ा है. इसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और कन्हैया लाल को अपने साथ ले गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई.
घटना का वीडियो बाद में सामने आया. इसके आधार पर पुलिस ने आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस मामलें को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है.
"अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैया लाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आई है. मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई."
"सतना, इंदौर, देवास और अब नीमच में अमानवीयता की घटनाएँ…? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, लोग बेख़ौफ़ होकर क़ानून हाथ में ले रहे हैं, क़ानून का कोई डर नही ,सरकार नाम की चीज़ कही भी नज़र नही आ रही है…?"
उन्होंने मांग की है कि सरकार फौरन इन मामलों में आवश्यक क़दम उठाए. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं.
पिछले रविवार को मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में चूड़ी बेचने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति को पीटा गया और धमकी दी गई कि चूड़ी बेचने हिंदुओं के इलाक़े में न आया करे.
बाद में इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई लेकिन फिर मारपीट के इस मामले में अब पुलिस ने जिस लड़के की पिटाई हुई है उस पर पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और 420 समेत 9 धाराओं में मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा देवास ज़िले के हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में सड़क पर टोस्ट बेचने वाले एक मुस्लिम शख्स की कथित तौर पर सिर्फ़ इसलिए पिटाई की गई क्योंकि वह अपना आधार कार्ड नही दिखा पाया.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)