उत्तराखंड: बादल फटने और लगातार बारिश से तीन लोगों की मौत-आज की बड़ी ख़बरें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने और लगातार बारिश के कारण अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, चार लोगों के लापता होने की ख़बर भी है.

मिल रही जानकारी के मुतिबक़, बादल फटने के कारण कई लोगों के मलबे में दबे होने और कई घरों को नुक़सान की ख़बर है.

उत्तरकाशी में सोमवार से ही लगातार भारी बारिश हो रही है.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार ध्रुव मिश्रा ने बताया कि इलाके में एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव काम में जुटी हुई हैं.

उधर, गंगोत्री हाइवे में भूस्खलन से मार्ग बाधित हो रहा है. इस मार्ग के खुलने बंद होने का सिलसिला जारी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी रविवार से लगातार बारिश हो रही है.

मॉनसून सत्र आज से शुरू, संसद में कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

भारतीय संसद का मॉनसून संत्र आज से शुरू हो रहा है. संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान सरकार के एजेंडे में कम से कम 29 विधेयक हैं.

विपक्ष इसराइली स्पाईवेयर पेगासस से जासूसी, कोरोना महामारी की दूसरी लहर, बढ़ती महँगाई और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

इसके अलावा कृषि क़ानूनों और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं.

मॉनसून सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार संसद में 'सार्थक वाद-विवाद' के लिए तैय़ार हैं.

इससे एक दिन पहले यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक भी की.

बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. हमें एक सार्थक सत्र का इंतज़ार है जहाँ सभी मुद्दों पर न सिर्फ़ सार्थक तरीके से चर्चा बल्कि बहस भी हो सके."

इसके अलावा पीएम मोदी 20 जुलाई यानी मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में कोरोना महामारी के मुद्दे पर सांसदों को सम्बोधित करेंगे.

उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार मॉनसून सत्र में कम से कम 17 विधेयक पेश कर सकती है. मॉनसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)