दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों में ढील, खुले जिम और बैंक्वेट हॉल

इमेज स्रोत, MENAHEM KAHANA/gettyimages
बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 979 लोगों की मौत भी हुई है. भारत में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख 72 हज़ार 994 रह गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि कुल वैक्सीन लगाने के मामले में भारत अमेरिका से आगे निकल गया है.
राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 89 नए मामले दर्ज किये गए थे. इसके साथ ही 285 लोग इलाज के बाद ठीक हुए थे.
हालांकि, इस दौरान चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई. राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केस 1,568 हैं और अभी तक कुल 14 लाख सात हज़ार 401 लोग ठीक हो चुके हैं.
राजधानी में अब तक कुल 24,965 मौतें हो चुकी हैं.
हालांकि पॉज़िटिविटी रेट 0.12% है.

इमेज स्रोत, ANI
संक्रमण के मामलों में बीते कुछ सप्ताहों से लगातार कमी आ रही है और दिल्ली सरकार चरणबद्ध तरीक़े से प्रतिबंधों को हटा रही है. ये प्रतिबंध कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए लगाए गए थे.

इमेज स्रोत, ANI
रविवार को दिल्ली सरकार ने जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल खोलने की अनुमति दी. हालांकि इन सभी जगहों को अभी आधी क्षमता के साथ ही संचालित करने की अनुमति है.

इमेज स्रोत, ANI
एएनआई न्यूज़ एजेंसी ने अमन गुप्ता नाम के एक जिम ट्रेनर से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा, "हम स्लॉट में जिम चलाएंगे. जिम के अंदर मौजूद हर मशीन को छह फ़ीट की दूरी पर रखा जा रहा है. स्टाफ़ के सभी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और सैनेटाइज़ेशन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है."

इमेज स्रोत, ANI
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद जून के पहले सप्ताह से दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधों में ढील देना शुरू किया था.

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली में अनलॉक के पहले और दूसरे चरण में मेट्रो सेवा को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई थी.

इमेज स्रोत, ANI
बाज़ार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की इजाज़त दे दी गई थी.

इमेज स्रोत, ANI
सोमवार (28 जून) से अनलॉक-5 के तहत प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है.
इससे पूर्व अनलॉक 4 के तहत बार खोलने की इजाज़त दी गई थी. बार को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक, 50 फ़ीसद क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है.
साथ ही रेस्टोरेंट के खुलने के समय को भी बढ़ाया गया था.

इमेज स्रोत, ANI
अनलॉक-5 के तहत संभव है कि सार्वजनिक जगहों पर लोग ज़्यादा नज़र आएं. सोमवार से जिम, योग केंद्र, बैंक्वेट हॉल, और मैरिज हॉल को खोलने की अनुमति दे दी गई है.

इमेज स्रोत, Hindustan Times/getty
अनलॉक-5 के तहत शादी-समारोह में अब 50 लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













