बेंगलुरु गैंगरेप: छह अभियुक्त गिरफ़्तार, लेकिन क्या है बांग्लादेश कनेक्शन

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में वायरल हुए गैंगरेप की एक वीडियो क्लिप के बाद जब पुलिस बेंगलुरु पूर्व में स्थित घटना स्थल पर पहुँची तो दो अभियुक्त ने वहाँ से भागने की कोशिश की और पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी.

बेंगलुरु पूर्व के राममूर्तिनगर की एक तीन मंज़िला इमारत में एक महिला के रेप और यातना का यह वीडियो पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने चार पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया है.

इस वीडियो के मूल स्रोत, दक्षिणी शहर के एक मोबाइल नंबर का पता चल गया है.

कर्नाटक के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने संवाददाताओं को बताया, "केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और बेंगलुरु पुलिस ने कुछ ही घंटों में अभियुक्तों का पता लगा कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. फ़िलहाल आगे की जाँच जारी है."

गैंगरेप पीड़िता और सभी अभियुक्त बांग्लादेश के रहने वाले हैं. पीड़िता को कथित तौर पर मानव तस्करी के तहत बेंगलुरु लाया गया था और गैंगरेप की यह घटना क़रीब छह दिन पहले हुए थी.

कौन हैं अभियुक्त?

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने ट्वीट किया, "पीड़िता का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम को पड़ोस के एक राज्य में भी भेजा गया है ताकि जाँच में उसे शामिल किया जा सके. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ ये सभी एक ही समूह के हैं और माना जा रहा है कि ये बांग्लादेश के रहने वाले हैं. पीड़िता भी एक बांग्लादेशी हैं, उन्हें तस्करी के तहत भारत लाया गया था और पैसों के मामले को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनके साथ ये क्रूरता की गई."

एक अन्य अधिकारी ने नाम नहीं ज़ाहिर करने की शर्त पर कहा कि वीडियो को अभियुक्तों ने ही रिकॉर्ड किया था जिसे बाद में ऑनलाइन पर शेयर किया गया.

अभियुक्तों में रख़ीमुद्दीन इस्लाम सागर (23), मोहम्मद बाबू साहिक (30), हृदोय बाबू (25) बेंगलुरु के रहने वाले हैं जबकि हकीम (23) हैदराबाद निवासी हैं. पुलिस ने अब तक महिला अभियुक्तों के नाम नहीं बताए हैं.

अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की

शुक्रवार की सुबह, क़रीब 6.30 बजे, जब पुलिस की टीम अभियुक्तों को उस जगह ले गई जहाँ वारदात को अंजाम दिया गया है, तो इनमें से दो लोगों ने भागने की कोशिश की.

बेंगलुरु पूर्व के पुलिस उपायुक्त एस डी शरनप्पा ने संवाददाताओं को बताया, "हृदोय बाबू और रख़ीमुद्दीन इस्लाम सागर ने हमारे लोगों पर हमला करने की कोशिश की और भाग गए. पुलिस को गोलियाँ चलानी पड़ी. उन्हें पैर में गोली लगी है."

कमल कांत ने बीबीसी हिंदी से कहा, "महिला को हमारी टीम केरल से ला रही है."

यह पूछे जाने पर कि क्या यह एक मानव तस्करी से जुड़ा मामला है, पंत ने कहा, "इस वक़्त हमारे पास गैंगरेप का मामला है. अभी हम इसी एंगल से इसे देख रहे हैं. बाक़ी के मामले हम बाद में देखेंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)