You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गुरुद्वारे का ‘ऑक्सीजन लंगर’ जो कोरोना मरीज़ों को दे रहा सांस- प्रेस रिव्यू
कोरोना महामारी के इस दौर में कई तरह से लोगों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम के एक गुरुद्वारे में कोविड-19 मरीज़ों के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है.
द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार अपनी रिपोर्ट में लिखता है, गुरुद्वारे में 'ऑक्सीजन लंगर' की व्यवस्था खालसा हेल्प इंटरनेशनल संगठन और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने मिलकर दो सप्ताह पहले की थी.
इसके तहत एक बड़े टेंट में बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, कॉन्सेंट्रेटर्स, मास्क की व्यवस्था की गई है. इस टेंट में पंखों और कूलर की भी व्यवस्था है. अगर किसी को बेड नहीं मिलता है तो वो कुर्सी पर भी बैठ सकता है.
गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष और खालसा हेल्प के संस्थापक सदस्य गुरप्रीत सिंह रम्मी कहते हैं, "गुरुद्वारे में हमारे पास 25-30 बेड हैं. 70 से अधिक मरीज़ हर रोज़ यहाँ आ रहे हैं. हम किसी को मना नहीं करते हैं."
"हमें कई राज्यों से दान भी आ रहा है लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करना कठिन है."
यहाँ आने वालों में अधिकतर वे लोग शामिल हैं जिन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत होती है लेकिन उन्हें अस्पतालों में जगह नहीं मिलती है. अधिकतर लोग गुरुद्वारे में इंतज़ार करते हैं जबकि उनके परिवार वाले बेड की व्यवस्था कर रहे होते हैं.
कुछ मरीज़ ठीक महसूस करने पर वापस घर चले जाते हैं जबकि कुछ ज़िंदगी की जंग हार जाते हैं.
रम्मी कहते हैं, "हमारे गुरुद्वारे के दरवाज़े हर किसी के लिए खुले हुए हैं. अधिकतर वे मरीज़ आते हैं जिनका ऑक्सीजन लेवल बेहद गिर चुका होता है और वे बेहद नाज़ुक स्थिति में होते हैं. मरीज़ तब तक ऑक्सीजन सप्लाई का इस्तेमाल करते हैं जब तक कि वे ठीक महसूस नहीं करते. ईश्वर की कृपा से हमारे पास ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति है लेकिन फिर भी हम कुछ मरीज़ों को नहीं बचा पा रहे हैं."
दिल्ली: कोविड-19 मरीज़ों में पाया गया जानलेवा इन्फ़ेक्शन
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इस वायरस से संक्रमित लोगों में एक बार फिर एक असामान्य फ़ंगस इन्फ़ेक्शन देखा जा रहा है.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बीते दो दिनों में असामान्य संक्रमण म्यूकोमाइकोसिस से अब तक 6 मरीज़ संक्रमित हो चुके हैं.
बीते साल दिसंबर में अस्पताल में ही 10 मामले सामने आए थे. ये उन लोगों में पाए गए थे जो या तो कोविड-19 से संक्रमित थे या फिर 15 दिनों के अंदर इससे ठीक हुए थे.
म्यूकोमाइकोसिस को ब्लैक फ़ंगस के नाम से भी जाना जाता है. इसका पता अगर शुरुआत में नहीं चलता है तो इसके आधे मरीज़ मर सकते हैं.
वहीं इसका संक्रमण बढ़ने के कारण इससे आंख़ों की रोशनी जाने या फिर जबड़े की हड्डी हटाने का डर रहता है.
कोविड-19 मरीज़ों का प्रतिरक्षा तंत्र कमज़ोर हो जाता है जिससे उनमें यह अधिक हो रहा है.
मिथुन और दिलीप घोष के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद हुई हिंसा को लेकर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
दैनिक जागरण अख़बार के अनुसार, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता मृत्युंजय पॉल ने यह शिकायत दर्ज कराई है.
उन्होंने दोनों नेताओं पर पूरे राज्य में हिंसा फैलाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उकसाने और भड़काने का आरोप लगाया है.
वहीं प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा कि तृणमूल झूठ का सहारा लेकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
कोरोना के कारण आईएमएफ़ दोबारा जारी करेगा भारत के विकास का अनुमान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने गुरुवार को कहा है कि वह 2021-22 वित्त वर्ष में भारत की विकास दर का आंकलन दोबारा करेगा.
बिज़नेस स्टैंडर्ड अख़बार के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए आईएमएफ़ ने अप्रैल में भारत की 12.5% विकास का अनुमान लगाया था.
आईएमएफ़ के प्रवक्ता गैरी राइस ने कहा है कि जुलाई में आईएमएफ़ आंकलन की समीक्षा करेगा और फिर वर्ल्ड इकोमॉनिक आउटलुक पेश करेगा. हालांकि उन्होंने और जानकारियां नहीं दीं.
उन्होंने कहा कि भारत में बदलते हालात क्षेत्र और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए तब्दीली लाने वाले होंगे.
राइस ने कहा कि 'भारत में जो कुछ हो रहा है उसको हम बारीकी से देख रहे हैं, देखना है कि यह संकट कब तक बना रहता है.'
कमल हासन की पार्टी के शीर्ष नेता का इस्तीफ़ा और आरोप-प्रत्यारोप
अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन के राजनीतिक दल मक्कल नीधि माय्यम (एमएनएम) के शीर्ष राजनेता और पार्टी के उपाध्यक्ष आर. महेंद्रन ने गुरुवार को अपना इस्तीफ़ा दे दिया.
द हिंदू अख़बार के मुताबिक़, महेंद्रन ने हासन पर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बावजूद पार्टी और उसके कैडर को लेकर अपना रवैया न बदलने का आरोप लगाया है.
इसके साथ ही महेंद्रन ने चुनावी प्रबंधन कंपनी संख्या सॉल्युशंस पर कमल हासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया है.
वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कमल हासन ने कहा है कि महेंद्रन को पता था कि वो निकाले जाएंगे इसलिए उन्होंने ऐसा किया है ताकि आरोप लगाकर सहानुभूति बटोर सकें.
हासन ने कहा है कि उनकी पार्टी के पास अब बढ़ने के लिए मौक़े हैं.
महेंद्रन के अलावा पार्टी के सात और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफ़ा दिया है. ग़ौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में एमएनएम ने एक भी सीट नहीं जीती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)