कंगना ने रोते हुए पश्चिम बंगाल में लगाई राष्ट्रपति शासन की गुहार

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है. ट्विटर उन अकाउंट्स को सस्पेंड कर देता है, जो तय नियमों का उल्लंघन करते हैं.

इस ख़बर के बीच ट्विटर पर #KanganaRanaut और #Suspended ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले कंगना ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर कई ट्वीट किए थे.

एक ट्वीट में उन्होंने बंगाल में राष्ट्रपति शासन की माँग करते हुए लिखा था, “गुंडई ख़त्म करने के लिए हमें सुपर गुंडई की ज़रूरत है. मोदी जी अपना ‘विराट रूप’ दिखाएँ, प्लीज़.”

इसके अवाला भी उन्होंने अपने ट्वीट्स में कई ऐसी आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें लिखी थीं.

फ़ेसबुक पर वीडियो

इस दौरान उनका फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट सक्रिय है.

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद उन्होंने फ़ेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वो रोती हुई नज़र आ रही हैं.

इस वीडियो में वो बीबीसी समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों पर ‘साज़िश’ का आरोप लगा रही हैं.

लगभग दो मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा, “बंगाल में इतनी हिंसा हो रही है लेकिन बीबीसी वर्ल्ड, टेलिग्राफ़, टाइम और गार्डियन इसे कवर नहीं कर रहे हैं. इनकी इंडिया के ख़िलाफ़ साज़िश है?”

कंगना ने कहा कि वैसे तो वो मोदी सरकार की बहुत बड़ी समर्थक हैं, लेकिन बंगाल पर उसके रवैए से निराश हैं.

उन्होंने कहा, “आप बंगाल में धरना देने जा रहे हैं. आप देशद्रोहियों से क्यों डर गए हैं? क्या अब देशद्रोही देश चलाएँगे?”

कंगना रनौत ने कहा, “आज जब देश में राष्ट्रपति शासन की ज़रूरत है तो हम क्यों डर रहे हैं?”

लगातार विवादों में रही हैं कंगना

कंगना ने सरकार से बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर जल्द से जल्द और कड़ा से कड़ा क़दम उठाने की अपील की.

कंगना रनौत अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर लगातार चर्चा में रहती हैं.

इससे पहले उन्होंने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के लिए पेड़-पौधों के कटने और लोगों के ‘ज़्यादा ऑक्सीजन लेने’ को ज़िम्मेदार बताया था.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वो महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी से चर्चा में आई थीं.

मुंबई स्थित उनका ऑफ़िस तोड़े जाने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी थी.

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने को सही ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि कंगना अपने भड़काऊ पोस्ट के ज़रिए लोगों में नफ़रत और फ़ेक न्यूज़ को बढ़ावा दे रही थीं.

वहीँ, सोशल मीडिया पर एक तबका इससे नाराज़ है और वो जल्द से जल्द उनका अकाउंट रिस्टोर किए जाने की माँग कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)